कोरोना केस बढ़ने के कारण पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव टाले गए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो

कोविड मामलों की बढ़ती संख्‍या के चलते पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों समसेरगंज और जांगीपुर में चुनाव अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए गए हैं. चुनाव आयोग ने एक बयान में यह जानकारी दी. कोरोना संक्रमण के चलते दो उम्‍मीदवारों के निधन के कारण इन दोनों सीटों पर वोटिंग नहीं हो पाई थी.बयान में कहा गया है, 'पश्चिम बंगाल के सीईओ और उड़ीसा के सीईओ से मिले तथ्‍यों और इनपुट पर विचार तथा डिजास्‍टर मैनेजमेंट एक्‍ट 2005 के तहत जारी लॉकडाउन की स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए दो सीटों पर चुनाव टालने का निर्णय लिया गया है.'   

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 292 सीट में से 213 सीट जीती हैं.राज्य में मार्च और अप्रैल में आठ चरण में मतदान हुआ था. भाजपा 77 सीट जीतकर बड़ा विपक्षी दल बनी है.बनर्जी ने लगातार दूसरी बार राज्य विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से पार्टी को जीत दिलाई है. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की लगातार तीसरी बार सत्‍ता में वापसी कराई है लेकिन इस दौरान उन्‍हें नंदीग्राम की अपनी विधानसभा सीट गंवानी पड़ी.

Featured Video Of The Day
Quran Burning: Masjid के सामने Quran जलाने वाले Salwan Momika को किसने और कहां दी मौत?