बंगाल में 95 वर्षीय व्यक्ति की मौत पर सियासत गर्म, ममता बनर्जी की टिप्पणी को भाजपा ने बताया 'चुनावी पटकथा'

पश्चिम बंगाल में भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने पलटवार करते हुए कहा कि पानीहाटी के 57 वर्षीय प्रदीप कर की दुखद आत्महत्या पर ममता बनर्जी का सफेद झूठ पहले ही उजागर हो चुका है, क्योंकि उन्होंने बेशर्मी से उनकी मौत को एनआरसी से जोड़ने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी का सफेद झूठ पहले ही उजागर हो चुका है. (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भाजपा ने ममता बनर्जी पर 95 वर्षीय व्यक्ति की मौत का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है.
  • भाजपा ने कहा कि उनकी 'पटकथा' चुनावी लाभ के लिए लिखी गई जो ‘हताश चाल’ के अलावा और कुछ नहीं है.
  • अमित मालवीय ने कहा कि प्रदीप कर की आत्महत्या पर ममता बनर्जी का सफेद झूठ पहले ही उजागर हो चुका है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

भाजपा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बीरभूम जिले में 95 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत को ‘‘एसआईआर और एनआरसी के डर'' से ‘‘गलत'' तरीके से जोड़कर इसका राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. भाजपा ने कहा कि उनकी ‘‘पटकथा'' चुनावी लाभ के लिए लिखी गई जो ‘‘हताश चाल'' के अलावा और कुछ नहीं है.
पुलिस के अनुसार, क्षितिज मजूमदार बुधवार रात बीरभूम के इल्लमबाजार इलाके में अपनी बेटी के घर पर फंदे से लटके पाए गए. परिवार के सदस्यों ने बताया कि 2002 की मतदाता सूची में अपना नाम नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद से वह चिंतित थे.

पश्चिम बंगाल में पिछले 72 घंटों में यह दूसरी ऐसी मौत है. इससे पहले कोलकाता के पास पानीहाटी में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. 

ममता के आरोपों पर भाजपा का पलटवार

बनर्जी ने राज्य में मतदाता सूची के प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के डर से जुड़ी कथित मौतों और आत्महत्या के प्रयास की निंदा की और कहा कि ये घटनाएं 'भाजपा की भय, विभाजन और घृणा की राजनीति के दुखद परिणामों' को दर्शाती हैं.

पश्चिम बंगाल में भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने उन पर पलटवार करते हुए कहा, 'पानीहाटी के 57 वर्षीय प्रदीप कर की दुखद आत्महत्या पर ममता बनर्जी का सफेद झूठ पहले ही उजागर हो चुका है, क्योंकि उन्होंने बेशर्मी से उनकी मौत को एनआरसी से जोड़ने की कोशिश की.'

मालवीय ने लगाया राजनीतिकरण का आरोप

मालवीय ने ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा, 'अब, वह और निम्न स्तर को छू रही हैं. इस बार वह 95 वर्षीय क्षितिज मजूमदार की मौत को एसआईआर और एनआरसी से जोड़कर इसका राजनीतिकरण कर रही हैं.'

बनर्जी की टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि वह कितने अहंकार से यह मान लेती हैं कि पश्चिम बंगाल के लोग इतने भोले हैं कि वे उनके झूठ पर विश्वास कर लेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, '95 वर्षीय एक व्यक्ति, जो 1930 में जन्मा और जन्म से भारतीय था, वह 'एसआईआर' पर अपनी जान क्यों देगा? अगर किसी भी तर्क से वह विभाजन के बाद भारतीय नागरिक नहीं था और बाद में भारत आ गया तो भी वह हिंदू होने के नाते सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए स्वतः ही पात्र था.'

बनर्जी का भ्रष्ट प्रशासन खून से रंगा है: मालवीय

मालवीय ने आरोप लगाया कि सच्चाई यह है कि एसआईआर नहीं, बल्कि बनर्जी का 'भ्रष्ट और ढहता प्रशासन खून से रंगा है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'उनकी वर्तमान पटकथा एक हताशापूर्ण चाल है. यह चुनावी लाभ के लिए लिखी गई है और इसका उद्देश्य बंगाल की बुद्धिमत्ता और लोकतंत्र की आत्मा का अपमान करना है.'

उन्होंने कहा कि भाजपा जब राज्य में सत्ता में आ जाएगी, तो वह ऐसी सभी आत्महत्याओं की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेगी और 'तृणमूल कांग्रेस के हर बदमाश' को न्याय के कठघरे में लाएगी.
 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gaza पर Israel ने क्यों बरसाई थी मौत? PM Netanyahu का बड़ा खुलासा, Hamas पर गंभीर आरोप!
Topics mentioned in this article