पीएम मोदी की गायब वाली फोटो पर बढ़ा सियासी संग्राम, बीजेपी बोली - सबकुछ राहुल के इशारों पर

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "सिर तन से जुदा की जो सोच है, इसे आज कांग्रेस पार्टी अपना बनाकर प्रतिबिंबित कर रही है. इसी तरह की सोच पाकिस्तान की है. ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी भारत के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की तस्वीर पोस्ट करती है तो क्या यह पूछा नहीं जाएगा कि कांग्रेस का यह कैसा शौक है?"

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पीएम मोदी की गायब वाली फोटो पर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर बीजेपी प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस पहलगाम के मुद्दे पर इस समय पाकिस्‍तान के साथ खड़ी नजर आ रही है. कांग्रेस देश को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस इस समय मीर जाफर वाली भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ग्रीन सिग्‍नल पर पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह का पोस्टर जारी किया गया है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "सिर तन से जुदा की जो सोच है, इसे आज कांग्रेस पार्टी अपना बनाकर प्रतिबिंबित कर रही है. इसी तरह की सोच पाकिस्तान की है. ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी भारत के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की तस्वीर पोस्ट करती है तो क्या यह पूछा नहीं जाएगा कि कांग्रेस का यह कैसा शौक है? राहुल गांधी का पाकिस्तान की वाहवाही लूटने के लिए देश से गद्दारी करेंगे... आप देश के खिलाफ पोस्ट करेंगे. हम समझ सकते हैं कि आप उनको पसंद नहीं करते हैं लेकिन जब हमारा सारा ध्यान आतंकी मुल्क को सबक सिखाने पर केंद्रित है तो इस तरह का पोस्ट कांग्रेस के वेरीफाइड एक्स हैंडल से कैसे आता है?" 

गौरव भाटिया ने कहा, "सब जानते हैं कि राहुल गांधी, पीएम मोदी से नफरत करते-करते इतने अंधे हो गए हैं कि उनको दिखाई नहीं दे रहा कि कांग्रेस के एक्स हैंडल से किस तरह का पोस्ट किया जा रहा है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "22 अप्रैल को यह हमला हुआ और गृहमंत्री अमित शाह तुरंह जहां हमला हुआ था वहां गए और पीड़ितों के परिजनों से मिलें. उन्होंने संदेश दिया कि हर भारतीय, हमारी सेना कंधे से कंधा मिलाकर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है, जिन्होंने अपना परिजन खोया है. उसी दिन से कांग्रेस पार्टी को यह रास नहीं आया और देखिए किस तरह से रॉबर्ट वाड्रा ने शुरुआत की और उन्होंने कहा क्योंकि यह सरकार हिंदुत्व को बढ़ावा देती है और इसलिए यह आतंकी हमला हुआ और देश के मुसलमान अपने आप को कमजोर समझ रहे हैं. और इस बयान का खंडन न सोनिया गांधी ने ना राहुल गांधी ने किया.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "हमारी एक स्पष्ट नीति है कि अगर हमारे देश की तरफ कोई बुरी नजर से देखेगा तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. आप देखिए इस तस्वीर में क्या प्रतिबिंबित है. यह शरीर है और सिर नहीं है. सिर... तन से जुदा है. आज लश्कर ए पाकिस्तान... कांग्रेस की विचारधारा, आधारशिला और उनका चरित्र बन गई है. दूसरी बात देश के प्रधानमंत्री जो चट्टान हैं, यह चट्टान सुरक्षा की है. उस चट्टान को कांग्रेस तोड़ने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस में राहुल गांधी की सहमति के बिना पत्ता भी नहीं हिलता है. राहुल गांधी के कहने पर ही ऐसे पोस्ट किए जाते हैं, जो पूरे देश को शर्मसार तो करते ही हैं लेकिन पीड़ा भी देते हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के घर गिराये जाने पर Mehbooba Mufti ने क्या कुछ कहा?