लॉकडाउन के दौरान देर रात फरीदाबाद में चल रही थी युवक-युवतियों की पूल पार्टी, पुलिस ने मारा छापा

पूल पार्टी में सभी युवक नशे की हालत में मिले, इस पार्टी में बाहर से बुलाई गई लड़कियां भी शामिल थी. पुलिस ने सभी युवक और युवतियों को काबू में कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पूल पार्टी में शामिल युवक और युवतियों के चालान किए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

हरियाणा के फरीदाबाद में देर रात चल रही पूल पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा, लॉकडाउन में चल रही इस पार्टी में 7 युवक और 7 युवतियों को काबू किया गया. युवक और युवतियों के चालान किए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान यह पार्टी स्‍वीमिंग पूल में चल रही थी. बता दें कि हरियाणा में लॉकडाउन पूरी तरह खत्म नहीं किया गया है. पूल पार्टी में सभी युवक नशे की हालत में मिले, इस पार्टी में बाहर से बुलाई गई लड़कियां भी शामिल थीं. पुलिस ने सभी युवक और युवतियों को काबू में कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. जानकारी के अनुसार, यह स्‍वीमिंग पूल पार्टी बिना परमिशन के की जा रही थी.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेशों की अवहेलना करने पर स्‍वीमिंग पूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना सदर पुलिस टीम ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर स्‍वीमिंग पूल संचालक के खिलाफ डिजास्टर एक्ट एवं आईपीसी की धारा 188 आइ पी सी एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत केस दर्ज किया है. मामला मलेरना बाईपास के नजदीक स्‍वीमिंग पूल का है. कल रात करीब 8:00 बजे पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ युवक एवं युवतियां स्विमिंग पूल में नहा रहे हैं जो कि प्रशासन एवं सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों की अवहेलना है. 

सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक सदर एवं उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पर कुछ युवक एवं युवतियां नहा रहे थे. पुलिस ने आरोपी स्‍वीमिंग पूल संचालक के खिलाफ प्रशासन एवं सरकार के द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए जारी आदेशों की अवहेलना करने के तहत मामला दर्ज किया है और युवक-युवतियों के चालान किए गए. स्‍वीमिंग पूल संचालक की पहचान जगबीर के रूप में हुई है, आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article