CM योगी के काफिले के आगे चल रही पुलिस जीप हादसे का शिकार, 15 लोग घायल

संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुल्हरी ने बताया कि बोलेरो जीप में बैठे पांच पुलिसकर्मी और दो कारों में बैठे 10 अन्य लोग घायल हुए हैं. उनके मुताबिक घायलों में से कुछ की हालत चिंताजनक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उत्तर प्रदेश:

लखनऊ के अर्जुनगंज क्षेत्र में शनिवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के करीब एक किलोमीटर आगे चल रही जिला प्रशासन की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में पांच पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 15 लोग घायल हो गए. हालांकि इस हादसे से मुख्यमंत्री के काफिले पर कोई असर नहीं पड़ा. मुख्यमंत्री का काफिला अमौसी एयरपोर्ट से लौट रहा था और सीएम योगी काफिले में अपने वाहन में मौजूद थे.

लखनऊ के पुलिस आयुक्त एस बी शिरोडकर ने बताया, 'शनिवार शाम को मुख्यमंत्री के काफिले के एक किलोमीटर आगे जिला पुलिस की एक बोलेरो जीप (एन्टी डेमो) चल रही थी. इस जीप के पहले पुलिस का एक इन्टर सेप्टर वाहन चल रहा था. अर्जुनगंज बाजार क्षेत्र में इंटरसेप्टर वाहन एक कुत्ते से टकरा गया और कुत्ता मर कर सड़क पर पड़ा था, लेकिन पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एंटी डेमो जीप इस कुत्ते के ऊपर चढ़ने से अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रही दो अन्य कारों से टकरा गई.''

उन्होंने बताया कि इस हादसे से जीप में बैठे पांच पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुल्हरी ने बताया कि बोलेरो जीप में बैठे पांच पुलिसकर्मी और दो कारों में बैठे 10 अन्य लोग घायल हुए हैं. उनके मुताबिक घायलों में से कुछ की हालत चिंताजनक है.

Advertisement
पुलिस आयुक्त ने बताया कि चूंकि ये एंटी डेमो जीप मुख्यमंत्री के काफिले से एक किलोमीटर आगे चल रही थी, इसलिए इस हादसे से मुख्यमंत्री के काफिले पर कोई असर नही पड़ा. उनके मुताबिक मुख्यमंत्री का काफिला अमौसी हवाई अड्डे से लौट रहा था और मुख्यमंत्री अपने वाहन में काफिले में मौजूद थे.

इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में डाक्टरों से जानकारी ली.

Advertisement

इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, ''अनाथ पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से आज स्वयं मुख्यमंत्री जी का क़ाफ़िला हादसे का शिकार हुआ है और कई लोग घायल हुए हैं. दुखद भी, चिंतनीय भी.''

Advertisement
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘पशुओं की समस्या उत्तर प्रदेश का एक ख़तरनाक सत्य है. यह लोगों के जीवन का प्रश्न है. आशा है कि अब तो आँखें खुल गई होंगी और चुनाव में किया गया वो भाजपाई वादा याद आ गया होगा, जिसमें आवारा जानवरों से छुटकारा दिलवाने का वचन दिया गया था. जब लोगों के अपने जीवन पर बन आती है, तब पता चलता है कि आम जनता की समस्या के लिए झूठ बोलना कभी ख़ुद की ज़िंदगी के लिए महंगा पड़ सकता है.''

यादव ने कहा, ''भाजपा इस हादसे से ये सबक ले कि जहां ज़िंदगी का सवाल हो वहां जुमलेबाज़ी नहीं करनी चाहिए.''

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final IND vs NZ: New Zealand ने India को दिया 252 Runs का Target
Topics mentioned in this article