बीटिंग रिट्रीट समारोह (Beating Retreat Ceremony) को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आम जनता के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आमलोगों को यात्रा में कोई दिक्कत ना हो इसलिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को ट्रैफिक रूट्स के बारे में जानकारी दी गई है. दिल्ली पुलिस ने रायसीना रोड से लेकर दारा शिकोह चौराहे तक किसी भी तरह के वाहन को एंट्री के लिए प्रतिबंध कर दिया है. दिल्ली में होने वाली बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक अंत का प्रतीक है. इस समारोह को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
बीटिंग रिट्रीट समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत आम लोगों के साथ कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
29 जनवरी, 2024 को 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का कार्यक्रम विजय चौक पर होगा. रायसीना हिल पर स्थित विजय चौक पर 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह में सभी भारतीय धुनें बजेंगी. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है.
हर साल 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट समारोह होता है. गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन बीटिंग द रिट्रीट के साथ होता है, जो विजय चौक पर होता है. शाम के समय समारोह के भाग के रूप में झंडे उतारे जाते हैं. बीटिंग द रिट्रीट के दौरान राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और संसद भवन सभी को रोशनी से सजाया जाता है. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायुसेना और नौसेना का बैंड ट्रेडिशनल बीट के साथ मार्च करते हैं.
इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस तक दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 10:20 से दोपहर 12:45 के बीच नहीं उड़ेंगे हवाई जहाज