विमान में महिला पर पेशाब करने वाले शख्‍स की तलाश में जुटी पुलिस, कई धाराओं में केस दर्ज

महिला ने चालक दल से शिकायत की और उन्हें बताया कि उसके कपड़े, जूते और बैग पेशाब में भीग गए. चालक दल ने कथित तौर पर उसे कपड़े और चप्पलें दीं और उसे अपनी सीट पर लौटने के लिए कहा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
घटना उस समय हुई जब लंच के बाद लाइट बंद थी(प्रतीकात्‍मक फोटो)
New Delhi:

नई दिल्‍ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है, जिसने पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बुजुर्ग सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था. पुलिस ने बुधवार को एयर इंडिया की शिकायत के आधार पर चौंकाने वाली घटना पर प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 509, 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं.

न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट
ये घटना 26 नवंबर की है, जब यात्री ने न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया, ' हमने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया है. मामले की जांच जारी है और जल्‍द ही आरोपी को हिरासत में ले लिया जाएगा.' वहीं, एयर इंडिया ने बताया कि उन्‍होंने यात्री को 30 दिन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. 

महिला पर पेशाब करने के बाद भी आरोपी शख्‍स खड़ा रहा 
बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब विमान में लंच के बाद लाइट बंद थी. पेशाब करने के बाद, वह आदमी तब तक खड़ा रहा, जब तक कि एक अन्य यात्री ने उसे जाने के लिए नहीं कहा. महिला ने चालक दल से शिकायत की और उन्हें बताया कि उसके कपड़े, जूते और बैग पेशाब में भीग गए. चालक दल ने कथित तौर पर उसे कपड़े और चप्पलें दीं और उसे अपनी सीट पर लौटने के लिए कहा.

Advertisement

विमान से आरोपी यात्री को बिना किसी रोक-टोक के जाने दिया गया
महिला ने कहा कि वह गंदी सीट पर वापस नहीं जाना चाहती थी, इसलिए उसे क्रू सीट दी गई. एक घंटे के बाद, उसे सीट पर लौटने के लिए कहा गया, जो बाद में चादरों से ढकी हुई थी, लेकिन उसमें तब भी बदबू आ रही थी. बाद में, उसे एक और चालक दल की सीट दी गई, जहां उसने अपना बाकी का उड़ान का समय बिताया. महिला का आरोप है कि बिजनेस क्लास की कई सीटें खाली होने के बावजूद उसे दूसरी केबिन सीट नहीं दी गई. उसने आरोप लगाया है कि विमान के दिल्ली में उतरने के बाद आरोपी यात्री को बिना किसी रोक-टोक के जाने दिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tariff War से ग्लोबल मार्केट में 'भूकंप', Donald Trump ने कहा– ये दवा है, असर तो होगा! | BREAKING
Topics mentioned in this article