झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की अमानवीय तस्वीर सामने आई है. पीएनबी के अधिकारियों पर कर्मचारी ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कोरोना संक्रमण (corona virus) से ठीक होने के बाद सांस की दिक्कत से जूझ रहे कर्मचारी का आरोप है कि उसे जबरिया ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है. वेतन को लेकर भी उसके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. मामले में पीएनबी बैंक की खूब किरकिरी हुई है. इस मामले में पीएनबी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पूछे जाने पर अधिकारियों ने चुप्पी साधी रही और कुछ भी कहने से बचते रहे.
मामला बोकारो के सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है. यहां कार्यरत अरविंद कुमार ने बताया कि वे कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उन्होंने कहा कि 10 दिन तक बुखार में रहने के बाद वे अभी ठीक हुए. ठीक होते ही उन्हें फेफड़े में संक्रमण की दिक्कत हो गई. इसके बाद से वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अरविंद ने आरोप लगाया कि इस हालत में भी बैंक के अधिकारी उन्हें काम पर बुलाते हैं. पेमेंट को लेकर भी खींचतान करते हैं. तंग आकर उन्होंने इस्तीफा दिया तो किसी ने मंजूर नहीं किया.
बोकारो के सेक्टर 2 के रहने वाले बैंक कर्मी अरविंद कुमार को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही थी. बैंक के बार-बार बुलाए जाने पर आज वो ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ बैंक पहुंच गए. अरविंद के साथ उनका परिवार भी था. अरविंद ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मुंह पर मास्क लगाकर बैंक पहुंचे थे. बैंक में अरविंद को देख सब चकित थे. अरविंद ने जब-जब चीख-चीख कर अपनी दिक्कतों के बारे में बताया तो उनके आसपास कोई बैंककर्मी या अधिकारी नहीं दिखाई दिया. चीखने की वजह से बैंक में ही उनकी सांस फूलने लगी थी. बैंक में इस मामले को लेकर कुछ देर तक हंगामा देखने को मिला. अरविंद के आरोपों पर जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो, सभी चुप्पी साधे रहे.
झारखंड में वैक्सीन के खराब होने की खबरें गलत : हेमंत सोरेन