PM मोदी आज मेघालय और नागालैंड में करेंगे मेगा चुनावी रैली, शिलांग में रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय और नागालैंड में चुननाव प्रचार करेंगे. नागालैंड में वह एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, मेघालय में एक रोड शो करेंगे. मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाजपा ने मेघालय की सभी 60 विधानसभा सीटों पर पहली बार उम्मीदवार उतारे हैं
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुमौकेदिमा जिले के एग्री एक्सपो ग्राउंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए नागालैंड में होंगे. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि मोदी के स्वागत के लिए मंच तैयार कर लिया गया है, जहां कम से कम 20,000 लोगों के रैली में शामिल होने की उम्मीद है. नागालैंड में रैली के बाद, पीएम मोदी मेघालय जाएंगे, जहां उनका शिलांग में रोड शो करने और तुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम तय है.

भाजपा ने मेघालय की सभी 60 विधानसभा सीटों पर पहली बार उम्मीदवार उतारे हैं, जहां 27 फरवरी को नागालैंड के साथ मतदान होना है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर मेघालय और नागालैंड में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नागालैंड से लगने वाली असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Nitish Kumar Hijab Controversy: Nitish Kumar विवाद में Pakistan की एंट्री!