PM मोदी ने महान कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने तिरुवल्लुवर की जयंती के मौके पर एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दार्शनिक तिरुवल्लुवर की शिक्षाएं समाज की अखंडता पर ध्यान केंद्रित करती हैं
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी कालातीत शिक्षाएं समाज को सदाचार और अखंडता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करती हैं जो दुनिया में सद्भाव को बढ़ावा देती है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज हम उस महान तमिल ऋषि की याद में तिरुवल्लुवर दिवस मनाते हैं, जिनका तिरुक्कुरल में गहरा ज्ञान जीवन के कई पहलुओं में हमारा मार्गदर्शन करने में मदद करता है. उनकी कालातीत शिक्षाएं समाज को सदाचार और अखंडता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करती हैं जो कि दुनिया में सद्भाव और समझ को बढ़ावा देती हैं.''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम उनके द्वारा समर्थित सार्वभौमिक मूल्यों को मूर्त रूप देकर उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के अपने कमिटमेंट को भी दोहराते हैं.''

Advertisement

बता दें कि तिरुवल्लुवर की जयंती के उपलक्ष्य में 'तिरुवल्लुवर दिवस' मनाया जाता है. तिरुवल्लुवर, तमिल संस्कृति में एक सम्मानित व्यक्ति हैं. उन्हें मुख्य रूप से 'तिरुक्कुरल' के लिए जाना जाता है जो राजनीति, प्रेम, नैतिकता और अर्थशास्त्र से संबंधित विषयों पर दोहों का एक संग्रह है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10