नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी भारत की शिक्षा व्यवस्था में अभूतपूर्व कदम : PM नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ई-विद्या हो, वन क्लास वन चैनल हो, डिजिटल लैब्स हों, डिजिटल यूनिवर्सिटी हो, ऐसा एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर युवाओं को बहुत मदद करने वाला है. ये भारत के socio-economic setup में गांव हों, गरीब हों, दलित, पिछड़े, आदिवासी, सभी को शिक्षा के बेहतर समाधान देने का प्रयास है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने आज कहा कि हमारी आज की युवा पीढ़ी, देश के भविष्य की कर्णधार है, वही भविष्य के Nation Builders हैं,  इसलिए आज की युवा पीढ़ी को एमपावरिंग( Empowering) करने का मतलब है, भारत के भविष्य को एमपावर करना है. पांचवा महत्वपूर्ण पक्ष है- AVG यानी एनिमेशन विजुअल इफेक्ट कॉमिक (Animation Visual Effects Gaming Comic) इन सभी में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, एक बहुत बड़ा ग्लोबल मार्केट है.

चौथा अहम पक्ष है- Internationalization, भारत में वर्ल्ड क्लास विदेशी यूनिवर्सिटियां आएं, जो हमारे औद्योगिक क्षेत्र हैं, जैसे GIFT City, वहां FinTech से जुड़े संस्थान आएं, इसे भी प्रोत्साहित किया गया है. 2022 के बजट में Education Sector से जुड़ी पांच बातों पर बहुत जोर दिया गया है.

पहला - Universalization of Quality Education, हमारी शिक्षा व्यवस्था का विस्तार हो, उसकी क्वालिटी सुधरे और एजुकेशन सेक्टर की क्षमता बढ़े, इसके लिए अहम निर्णय लिए गए हैं. डिजिटल कनेक्टिविटी ही है जिसने वैश्विक महामारी के इस समय में हमारी शिक्षा व्यवस्था को बचाए रखा. हम देख रहे हैं कि कैसे भारत में तेजी से डिजिटिल डिवाइड कम हो रहा है. इनोवेशन हमारे यहां inclusion सुनिश्चित कर रहा है.

ई-विद्या हो, वन क्लास वन चैनल हो, डिजिटल लैब्स हों, डिजिटल यूनिवर्सिटी हो, ऐसा एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर युवाओं को बहुत मदद करने वाला है. ये भारत के socio-economic setup में गांव हों, गरीब हों, दलित, पिछड़े, आदिवासी, सभी को शिक्षा के बेहतर समाधान देने का प्रयास है. नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी, भारत की शिक्षा व्यवस्था में अपनी तरह का अनोखा और अभूतपूर्व कदम है. मैं डिजिटल यूनिवर्सिटी में वो ताकत देख रहा हूं कि ये यूनिवर्सिटी हमारे देश में सीटों की जो समस्या होती है, उसे पूरी तरह समाप्त कर सकती है. आज विश्व मातृभाषा दिवस भी है. मातृभाषा में शिक्षा बच्चों के मानसिक विकास से जुड़ी है. अऩेक राज्यों में स्थानीय भाषाओं में मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन की पढ़ाई शुरू हो चुकी है.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: शपथ के बाद एक्शन में New PM Sushila Karki | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article