राजनीतिक और प्रशासनिक नजरिए से आज (शनिवार, 26 जून) दो महत्वपूर्ण बैठक है. पहली बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए सुबह 11 बजे करेंगे. इस बैठक में पीएम अयोध्या में चल रहे विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे.
इस बैठक में पीएम और सीएम के अलावा राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कुल 13 लोग मौजूद रहेंगे. समीक्षा बैठक में 1200 एकड़ के वैदिक शहर और '84 कोस परिक्रमा' मार्ग विकास के खाका पर चर्चा भी हो सकती है.
84 'कोस परिक्रमा' लगभग 300 किलोमीटर लंबा तीर्थ मार्ग है जिसे भगवान कृष्ण से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों पर पूजा करने के लिए भक्तों को नंगे पांव कवर करने में लगभग 45 दिन लगते हैं.
दूसरी अहम बैठक बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी मुख्यालय में होगी. बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आने वाले पांच राज्यों के चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. यह बैठक भी 11 बजे सुबह बुलाई गई है.