PM मोदी 14 अगस्‍त को शिमला के रामपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्र का कर सकते हैं दौरा

शिमला के रामपुर समेज में आपदा प्रभावित क्षेत्र का PM मोदी दौरा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

शिमला के रामपुर समेज में आपदा प्रभावित क्षेत्र का PM मोदी दौरा कर सकते हैं. 14 अगस्त को पीएम मोदी शिमला जा सकते हैं. हालांकि, पीएम मोदी का दौरा मौसम पर निर्भर करेगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण यह दौरा रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मौसम ठीक होने पर प्रधानमंत्री का दौरा पुनर्निर्धारित किया जाएगा.

हिमाचल में 27 जून से 12 अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 110 लोग लोगों की मौत हुई है और प्रदेश को लगभग 1,004 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

बीते दिनों में PM नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था. हवाई सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री के साथ केरल के CM पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे. यहां 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 226 लोगों की मौत हो गई थी.

Featured Video Of The Day
America में उड़ान भरते ही Plane Crash, जला डेढ़ लाख लीटर तेल, आसमान में धुएं का गुबार |Breaking News
Topics mentioned in this article