'याद रखना पहले मतदान, फिर जलपान' : पीएम मोदी ने लोगों से की मतदान की अपील

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से वोट देने की अपील की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से वोट देने की अपील की है. 

अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"

बता दें कि अगर इस बार के चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो सत्ता में लगातार तीसरी बार इनकी वापसी होगी. वहीं बीजेपी इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दे रही है. बता दें कि दिल्ली में बीजेपी 25 साल से ज्यादा वक्त से बाहर है जबकि कांग्रेस 2013 के बाद से ही सत्ता से बाहर है. दिल्ली के चुनाव में इस बार 699 उम्मीदवार मैदान में है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरी करा ली जाए इसके लिए अर्धसैनिक बलों की 200 से ज्यादा कंपनियों को तैनात किया गया है, 35 हजार से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. 

Featured Video Of The Day
Society में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों पर Supreme Court का बड़ा आदेश | SC on Stray Dogs