पीएम मोदी आज भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. इस बैठक में आत्मनिर्भर भारत के लिए सरकार और कारोबारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा होगी.इस बैठक में सिंगापुर से आर्थिक नीतियों के समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीट भी शिरकत करेंगे. साथ ही सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद और भारतीय उद्योगों के प्रमुख भी इसमें शिरकत करेंगे.
पीएम मोदी आज भारतीय उद्योग परिसंघ की बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. इस बैठक में आत्मनिर्भर भारत के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा होगी.
बता दें कि उद्योग मंडल सीआईआई ने शुक्रवार को कहा कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 रोकथाम टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए उसने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (एसआइआइ) के साथ एक समझौता किया है. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट के साथ उसकी साझेदारी बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचने में मदद करेगी.
सीआईआई अध्यक्ष टीवी नरेंद्रन एक बयान में कहा, ‘‘कुल मिलाकर श्रमिकों और उनके परिवारों का टीकाकरण सुनिश्चित करने में उद्योग एक जिम्मेदार भूमिका निभा रहा है हालांकि टीकाकरण अभियान के पैमाने और जरूरत को देखते हुए हम सरकार के प्रयासों में इजाफा कर सकते हैं."इस समझौते को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि यह आवश्यक है कि सभी टीकाकरण करने की दिशा में मिलकर काम करें.
(इनपुट्स भाषा से भी)