लखनऊ में पीएम मोदी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी ने लखनऊ में कई परियाजोनाओं को शिलान्यास किया.
पीएम मोदी ने कहा कि मार्च तक बिजली पहुंच जाएगी.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
2019 चुनाव : भाजपा-आरएसएस को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति, पीएम मोदी के क्षेत्र से होगी शुरुआत
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश अभी जिन समस्याओं का सामना कर रहा है, वह पिछले 70 सालों के शासन का परिणाम है. उन्होंने कहा कि मेरी नियत साफ रही है. आगे कहा कि भारत को मोबाइल उत्पादन हब के रूप में पहचाना जा रहा है. मोबाइल उत्पादन के मामले में हम विश्व में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग इसे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कह रहे हैं, लेकिन मैं इसे रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कहूंगा. इतने कम समय में जिस प्रकार प्रक्रियाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया है, पुराने तौर तरीकों को बदला गया है, ऐसा उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिलता था. परियोजनाओं की शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समारोह भूमि पूजन से अधिक रिकार्ड तोड़ने वाला समारोह है.
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कवि गोपाल दास नीरज को दी श्रद्धांजलि, 15 बड़ी बातें
आगे उन्होंने कहा कि देश के उद्योगकारों की देश को बनाने में अहम् भूमिका रहती है. क्या हम उन्हें अपमानित करेंगे? चोर, लूटेरे कहेंगे? हां जो गलत काम करेगा उसको जेल में जिंदगी गुजारनी पड़ेगी. आज अगर कोई गलत करता है तो या तो उसे देश छोड़कर भागना पड़ेगा या फिर उसे जेल जाना होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाउंगा. यहां जो परियोजनाएं शुरु हो रही हैं वो उसी वचनबद्धता का हिस्सा हैं. ये प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक असंतुलन को दूर करने में भी सहायक होंगे.
पीएम मोदी को लेकर कंगना रनौत का बड़ा बयान और राजस्थान में 7 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, अब तक की 5 बड़ी खबरें
पीएम मोदी ने कहा कि देश या तो प्रधानमंत्री चलाता है या पटवारी. यहां तो काम इसलिए भी हुआ है क्योंकि पटवारी आ़ड़े नहीं आया. मुझे खुशी है कि यहां पूरी सरकारी मेकैनिज्म काम कर रही है. 6 हजार करोड़ रुपये कम नहीं होते हैं. कृपया इसे कम मत समझिये. आगे उन्होंने कहा कि साइकिल की ट्यूब में इतने इतने प्वाइंट हवा भरने से साइकिल चलती है. कभी-कभी ट्यूब में गुब्बारा हो जाता है. मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री ने संतुलित विकास किया है.
VIDEO: लखनऊ में बोले PM मोदी, 'गरीबी की मार ने मुझे जिंदगी जीना सिखाया'
Featured Video Of The Day
Punjab के Hoshiarpur में मिली एक Missile | Breaking News | India Pakistan Tensions