पीएम मोदी शनिवार से सोमवार तक कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तीन दिनों के दौरे पर रहेंगे. वे तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन भी करेंगे. वे तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे.
पीएम मोदी शनिवार 25 नवंबर को कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे. वे सुबह साढ़े नौ बजे एचएएल काम्पलेक्स में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का मुआयना करेंगे. इसके बाद वे तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे.
पीएम मोदी तेलंगाना के कमाररेड्डी में दोपहर सवा दो बजे और रंगारेड्डी में सवा चार बजे जन सभाओं को संबोधित करेंगे. वे हैदराबाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
प्रधानमंत्री रविवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे हैदराबाद के कान्हा शांति वनम में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर सवा दो बजे दुबक्का में और पौने चार बजे निर्मल में जनसभा करेंगे. इसके बाद वे तिरुमला के लिए रवाना हो जाएंगे.
पीएम मोदी रविवार रात को तिरुमला के श्री रचना रेस्ट हाऊस में रुकेंगे. सोमवार सुबह आठ बजे वे तिरुमला मंदिर में भगवान वेंकेटश्वर के दर्शन करेंगे. इसके बाद 12.45 बजे महबूबाबाद और पौने तीन बजे करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाम पांच बजे हैदराबाद में पीएम मोदी का बड़ा रोड शो होगा.