पीएम ने भागलपुर का रैली में नीतीश कुमार को बताया लाडला मुख्यमंत्री.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान भागलपुर में उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की. सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया.
PM नरेंद्र मोदी :
- केंद्र बिहार में चार नए पुलों के निर्माण पर 1, 100 करोड़ रुपये खर्च करेगा - प्रधानमंत्री मोदी
- बिहार के प्राचीन गौरव को हम वापस लाएंगे, पूर्वोदय से ही विकसित भारत का उदय होगा - प्रधानमंत्री
- साल में 300 दिन मैं भी मखाना जरूर खाता हूं, अब बिहार के मखाना को आगे बढ़ाने की बारी है - पीएम
- मखाना बोर्ड का जल्द ही गठन किया जाएगा, इससे बिहार के किसानों को लाभ मिलेगा - मोदी
- कुछ लोग पशुओं का चारा खा जाते थे, जो चारा खा सकते हैं वो हालात नहीं बदल सकते - प्रधानमंत्री
- भागलपुर के बुनकरों को भी सुविधाएं देंगे, हम कपड़ा उद्योग को भी आगे बढ़ा रहे हैं, हम रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध - मोदी
- भारत का कृषि निर्यात तेजी से बढ़ा है, किसानों को अब उपज की ज्यादा कीमत मिलती है, अब बिहार के मखाना को आगे बढ़ाने की बारी है - पीएम
- सिर्फ एनडीए सरकार के कारण किसानों को रियायती दरों पर यूरिया मिल रहा है: प्रधानमंत्री मोदी
- कांग्रेस के लिए किसानों की अहमियत नहीं थी, मछुआरा समाज को कोई लाभ नहीं होता था - पीएम
- एनडीए किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, मैंने हमेशा माना है कि गरीब, अन्नदाता, युवा और महिलाएं लोकतंत्र के चार स्तंभ हैं - प्रधानमंत्री मोदी
- पहले छोटे किसानों को लाभ नहीं मिल पाता था, एनडीए सरकार न होती को किसानों को सम्मान निधि भी नहीं मिलती - पीएम मोदी
- किसानों को आज यूरिया की कोई दिक्कत नहीं, कोरोना के समय भी खाद की कमी होने नहीं दी - प्रधानमंत्री
- एनडीए सरकार ने किसानों की स्थिति बदली, हमने खाद, सुरक्षा और नुकसान से बचने के उपाय किए - पीएम
- हमने समय पर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई - पीएम मोदी
- 'पीएम किसान योजना' की 19वीं किस्त के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22, 000 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फूलों से सजे एक खुले वाहन पर सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
मोदी अपने विशेष विमान से पूर्णिया पहुंचे और वहां से लगभग 90 किलोमीटर दूर भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. भागलपुर पहुंचने पर नीतीश कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया.
हेलीपैड मंच से कुछ सौ मीटर की दूरी पर था, जहां से मोदी नीतीश कुमार के साथ एक रोड शो के दौरान फूलों से सजे एक खुले वाहन पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद भीड़ उनके लिए लगाए जा रहे नारे और अभिवादन का जवाब हाथ हिलाकर दिया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानममंत्री खुली जीप में सभास्थल तक पहुंचे थे. पीएम मोदी की रैली को लेकर लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.
खुली जीप में सीएम नीतीश के साथ सभास्थल पर पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर लोगों में उत्साह है. उनके स्वागत के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्थानीय कलाकारों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में महिला कलाकारों की तरफ से मिथिला की प्रसिद्ध नृत्य कला झिझिया और मंजूषा की प्रस्तुति दी गई.