प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘शहरी नक्सली' अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह गुजरात उन्हें राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा. यहां भरूच जिले में देश के पहले ‘बल्क ड्रग पार्क' की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही और आम आदमी पार्टी पर करारा हमला किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘शहरी नक्सली नए रूप में राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपना चोला बदल लिया है. वह हमारे मासूम और ऊर्जावान युवाओं को गुमराह कर रहे हैं.' ज्ञात हो कि इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी यहां अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगी हुई है. इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई दफा गुजरात का दौरा भी कर चुके हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘शहरी नक्सली ऊपर से आकर यहां पैर जमाने की कोशिशें कर रहे हैं. हम अपनी युवा पीढ़ी को बर्बाद होने नहीं देंगे. हमें देश को बर्बाद करने पर तुले इन शहरी नक्सलियों से अपने युवाओं को बचाना है. वे विदेशी शक्तियों के एजेंट हैं. गुजरात उनके समक्ष कभी अपना शीश नहीं झुकाएगा. गुजरात उन्हें बर्बाद कर देगा.'
मोदी ने कहा कि जब 2014 में उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें पायदान पर थी लेकिन आज भारत पांचवें स्थान पर है.
यह पढ़ें-
भारतीय विदेशमंत्री ने रूस की दोस्ती को बताया अहम, पश्चिम को कहा- 'दशकों तक हथियार नहीं दिए थे'