प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वह हमारी नारी शक्ति को सशक्त बनाने और हमारी युवा शक्ति के कल्याण को सुनिश्चित करने में सबसे आगे हैं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें."
पीएम मोदी के पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रिप्लाई में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी शुभकामनाओं के रूप में मिले स्नेहिल आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आपके प्रेरक मार्गदर्शन और समर्थन से महिला सशक्तिकरण व बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ विकसित राष्ट्र निर्माण के संकल्प को आगे बढ़ाने में हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. बाबा बैद्यनाथ की कृपा से आपको स्वस्थ, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की प्राप्ति हो, यही कामना है." लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूं."
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी को जन्मदिन की अनंत बधाई तथा शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आपके जीवन में सदैव सुख-शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य बना रहे. जनसेवा के प्रति सभी मनोरथ पूर्ण हों."