सुख, समृद्धि, सौभाग्य आए जय जगन्नाथ...रथ यात्रा उत्सव पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

ओडिशा के पुरी में आज रथ यात्रा उत्सव है. प्रशासन ने इस उत्सव के सुचारू आयोजन के लिए व्यापक तैयारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओडिशा/नई दिल्ली:

ओडिशा के पुरी में आज रथ यात्रा उत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पोस्ट में लिखा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं. श्रद्धा और भक्ति का यह पावन उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही कामना है। जय जगन्नाथ!

लाखों श्रद्धालुओं रथयात्रा में होंगे शामिल

ओडिशा के पुरी में आज रथ यात्रा उत्सव है. प्रशासन ने इस उत्सव के सुचारू आयोजन के लिए व्यापक तैयारी की है. नागरिक और पुलिस प्रशासन चौकस हैं, क्योंकि लाखों श्रद्धालुओं के इस वार्षिक उत्सव में शामिल होने की संभावना है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी ने कहा, 'महाप्रभु (भगवान जगन्नाथ) की कृपा से हम शुक्रवार को सुचारू रूप से रथ यात्रा के आयोजन के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं.

जाने कितने बजे शुरू होगी रथ यात्रा

हमें सेवादारों से पूरा सहयोग मिल रहा है. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी अनुष्ठान पूरे होने के बाद शाम 4 बजे भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों को खींचने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाम तक करीब एक लाख श्रद्धालु पुरी पहुंच चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan से War पर Army Chief Lieutenant General Upendra Dwivedi का बहुत बड़ा बयान आया सामने