बिहार चुनाव में पीएम मोदी एनडीए के प्रचार की संभालेंगे कमान - सूत्र

सूत्र के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव तक हर महीने कम से कम एक बार दौरा करेंगे. पीएम हर महीने एक से अधिक बार भी जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान में भले अभी कुछ महीने का वक्त बचा हो लेकिन तमाम राजनीतिक दलों ने उसे लेकर अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. इस बार भी बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन के चुनाव प्रचार की कमान पीएम मोदी संभालने जा रहे हैं. अपने चुनावी सभाओं के जरिए पीएम एनडीए गठबंधन में मौजूद एकजुटता की बात जनता तक पहुंचाएंगे. 

सूत्र के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव तक हर महीने कम से कम एक बार दौरा करेंगे. पीएम हर महीने एक से अधिक बार भी जा सकते हैं. चुनाव की घोषणा तक होने वाले दौरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.पीएम मोदी सार्वजनिक सभाओं को भी संबोधित करेंगे.पीएम की रैलियों में एनडीए के तमाम नेता भी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी स्पष्ट कर चुकी है कि बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.पहलगाम हमले के बाद और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भी पीएम मोदी ने किया था बिहार का दौरा. ऐसे क्षेत्रों पर फोकस करेंगे जहां एनडीए कमजोर और महागठबंधन मजबूत है. शुक्रवार को सिवान का कार्यक्रम इसी दृष्टि से किया गया था जहां आठ में से छह विधानसभा सीटें महागठबंधन के पास है.अपने तीसरे कार्यकाल में जून 2024 के बाद से पीएम मोदी बिहार के छह दौरे कर चुके हैं. जबकि 2014 में सत्ता संभालने के बाद से पीएम मोदी बिहार के 52 दौरे कर चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Syria War: News Anchor के पीछे गिरा बम! देखिए सीरिया पर इज़रायली हमले का LIVE Video
Topics mentioned in this article