PM मोदी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पहुंचे, संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में खास स्क्रीनिंग

फिल्‍म 'द साबरमती रिपोर्ट' 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को सामने लाने का दावा करती है. इस घटना में अयोध्या से लौट रहे 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के लिए पहुंचे. विक्रांत मेसी अभिनीत यह फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है, जिसके कारण गुजरात के कुछ हिस्सों में दंगे भड़क गए थे. संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में 'द साबरमती रिपोर्ट' की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. 

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये फिल्म देखी थी और कहा था कि ये सच्चाई सामने लाने का अच्छा प्रयास है. सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'दुर्भाग्य से, लोगों के एक वर्ग ने सच को झूठ और झूठ को सच में बदलने की कोशिश की. लेकिन सौभाग्य से सच हमेशा सामने आता है और अब यह सबके सामने आ रहा है.'

धीरज सरना के निर्देशन में बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को सामने लाने का दावा करती है.  इस घटना में अयोध्या से लौट रहे 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी. फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अहम किरदार निभाए हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों के बाद गोधरा अग्निकांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तराखंड में भी कर मुक्त किया जाएगा. यह घोषणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को फिल्म देखने के बाद की. इस दौरान उनके साथ फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी के अलावा उनके कैबिनेट सहयोगी, सांसद और विधायक भी मौजूद रहे. 

27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना को लेकर बनाई गई फिल्म को देखकर बाहर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या से सवार हुए 59 रामभक्त साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और गोधरा स्टेशन पर उसमें आग लगा दी गयी जिससे वे असमय काल के गाल में समा गए. इस पूरे मामले में पड़ताल कम और राजनीति ज्यादा हुई, जो सही बात थी, वह सामने नहीं आई.

मुख्यमंत्री ने सच्चाई को देश के सामने लाने के लिए फिल्म की निर्माता एकता कपूर और अभिनेता मैसी सहित उसकी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि फिल्म में बताया गया है कि वास्तव में घटना क्या थी और 'अर्बन नक्सल' मीडिया ने किस प्रकार से उस घटना को एक झूठ के रूप में प्रचारित किया. सभी से इस फिल्म को देखने की अपील करते हुए धामी ने कहा कि इस फिल्म को उत्तराखंड में कर मुक्त किया जाएगा. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए NDTV और EkStep फाउंडेशन की पहल बचपन मनाओ
Topics mentioned in this article