गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर सीस गंज गुरुद्वारे माथा टेकने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब पहुंचे और वहां पर मत्‍था टेका. प्रधानमंत्री मोदी गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर सीस गंज गुरुद्वारे पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार सुबह अचानक गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब (Sis Ganj Sahib Gurudwara) पहुंचे और वहां पर मत्‍था टेका. प्रधानमंत्री मोदी गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारे पहुंचे. प्रधानमंत्री यहां बिना किसी सुरक्षा रूट और विशेष सुरक्षा इंतजाम के बगैर गए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु तेग बहादुर को नमन करते हुए बलिदान और वीरता का जिक्र किया. 

पीएम मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "400वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर गुरु तेग बहादुर जी का नमन करता हूं. उनके साहस और निचले तबके के लोगों की सेवा के प्रयासों के लिए गुरु तेग बहादुर का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है. उन्होंने अत्याचार और अन्याय के सामने झुकने से इनकार कर दिया था. उनका सर्वोच्च बलिदान कई लोगों को शक्ति और प्रेरणा देता है."

Featured Video Of The Day
American Airlines Plane Diverted: New York से Delhi आ रहे विमान में बम की खबर, Rome किया गया डायवर्ट