राजस्थान पुलिस ने 3.36 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. SP अभिषेक शिवहरे ने बताया, "हमें सूचना मिली की करीब 330 ग्राम MD के साथ गाड़ी आ सकती है. पुलिस की कार्रवाई में हमने 2 व्यक्ति प्रकाश और प्रेम प्रकाश से 336 ग्राम MD बरामद की. इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ 35 लाख रुपए हैं. पूछताछ में इन्होंने फलोदी से माल लाना बताया. आगे की जांच जारी है..."
मनसा देवी हादसे से सक्रिय हुआ जिला प्रशासन, अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू
हरिद्वार में मनसा देवी हादसे से सबक लेते हुए जिला प्रशासन के सभी विभाग सक्रिय हो गए हैं. हरिद्वार में जगह-जगह अतिक्रमण चिह्नित कर कार्यवाही शुरू कर दी है. डीएम के निर्देश पर अधिकारी मनसा देवी,चंडी देवी, हरकीपोड़ी ,मुख्य बाजार सभी मुख्य स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है.
पेद्दाकोरमा-बोड़ला पुसनार के जंगल से 3 माओवादी गिरफ्तार
जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी बीजापुर, कोबरा 201, 202 एवं केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा पेद्दाकोरमा एवं बोड़ला पुसनार के मध्य जंगल क्षेत्र से 3 सक्रिय माओवादियों को पकड़ा गया. पकड़े गये माओवादी आरोपियों की निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखे गये माओवादी वर्दी, पिट्ठू बैग, माओवादी साहित्य, पोच, बेल्ट एवं 01 नग कलर प्रिंटर बरामद किया गया.
शिमला के कुमारसेन में सड़क खोलते जेसीबी हादसे का शिकार पहाड़ी से 300 फुट नीचे गिरी
शिमला के कुमारसैन में जाबली के समीप NH 05 पर नाग कैंची के पास एक जेसीबी (व्हील डोजर) मशीन सड़क को खोलते समय हादसे का शिकार हुई है. पहाड़ी से अचानक चट्टाने आ गई थी. लैंडस्लाइड में एक चालक दब गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
चुनाव आयोग पर आरजेडी ने लगाए फिर आरोप
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने आरोप लगाया है कि जब चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी गई तो उसके बचाव में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित भाजपा नेता अब चुनाव आयोग के इस साजिश के बचाव में सीनाजोरी के साथ थेथरोलोजी कर रहे हैं. राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता में मीडिया के सामने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए लिंक पर अपना ईपिक नम्बर डालकर यह दिखा दिया कि उनका ही नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है तो तत्काल ईपिक नंबर बदल कर यह दिखलाया गया कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं गया है, केवल क्रम संख्या और बूथ संख्या बदल दिया गया है. इस पर भाजपा नेता दिल्ली से पटना तक बयानबाजी करने लगे.
गाजियाबाद में अजब गजब चोरी
गाजियाबाद में अजब गजब चोरी सामने आई. यहां एक ई रिक्शा चालक समेत तीन चोर नाले के ऊपर रख लोहे के जाल को उठाकर ले गए. वारदात को तड़के अंजाम दिया गया. पास लगे सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हो गया. पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश करने की कोशिश कर रही है. मामला गाजियाबाद के थाना वेव सिटी के लाल कुआं इलाके का है.
पुणे के मुकुंदनगर इलाके में अवैध दरगाह के विरोध में सकल हिंदू समाज का आंदोलन
मुकुंदनगर स्थित अवैध हजरत दम दम शाह अली बाबा की दरगाह के नाम पर फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सकल हिंदू समाज की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन में वैष्णव किन्नर समाज की प्रमुख हेमांगी सखी, विधायक गोपीचंद पडळकर और विधायक योगेश टिळेकर हिस्सा लेने वाले हैं. सुरक्षा के मद्देनज़र हजरत दम दम शाह अली दरगाह के पास पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है.
भारत जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया... बोले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
रांची: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, "कुछ ही दिन पहले दुनिया ने देखा कि भारत जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया... आने वाले वर्ष में हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएंगे. यह नया भारत है. यह नया भारत प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है."
राहुल गांधी के पास वोटों की हेराफेरी का नहीं है कोई सबूत - राजनाथ सिंह
पटना, बिहार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "...राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोटों की हेराफेरी पर सबूतों का एक परमाणु बम तैयार किया है. अगर उनके पास सबूतों का परमाणु बम है, तो उसका तुरंत परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए. सच तो यह है कि उनके पास कोई सबूत या प्रमाण नहीं है..."
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदिया पूरे उफान पर आई
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदिया पूरे उफान पर आ चुकी है. लगातार दोनों नदियों में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर की वजह से अब महज कुछ ही दूरी का फासला रह गया है जब जलस्तर खतरे का निशान पार कर जाएगा.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय में बैठक की.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय में बैठक की.
दुर्ग से गिरफ्तार ननों को मिली सशर्त जमानत
बिलासपुर: दुर्ग से गिरफ्तार ननों को मिली सशर्त जमानत. ननों की जमानत अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद यह फैसला लिया गया है. बिलासपुर एनआईए कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई. पीड़ित पक्ष की बेल एप्लिकेशन पर ये फैसला आया है. बता दें कि बीते दिनों दो ननों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं. बता दें कि पीएम मोदी यहां सुबह 11 बजे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे.
मॉनसून सत्र को लेकर दिल्ली के विधायक दल की बैठक 12 बजे होगी
दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के मुद्दों पर बैठक होगी. दिल्ली विधानसभा का सत्र 4 अगस्त से 8 अगस्त तक चलेगा. इसी के संबंध में दिल्ली के विधायक दल की बैठक 12 बजे से होगी. दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के मुद्दों पर यह बैठक होगी.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सुल्तानपुरी में डीडीए फ्लैट्स का निरीक्षण किया
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सुल्तानपुरी में डीडीए फ्लैट्स का निरीक्षण किया.
अयोध्या: हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए.
भारी बारिश के कारण पटना शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव
बिहार: भारी बारिश के कारण पटना शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव.
मंडी ज़िले में पंडोह बांध के पास सुबह-सुबह हुए भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) हुआ अवरुद्ध
मंडी, हिमाचल प्रदेश: मंडी ज़िले में पंडोह बांध के पास सुबह-सुबह हुए भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) अवरुद्ध हो गया. यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई, जब बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर गिर गया, जिससे राजमार्ग का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सतह पर दरारें दिखाई देने लगीं.
झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन अपने आवास के बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए
जमशेदपुर: झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन अपने आवास के बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राम्या द्वारा दर्ज कराए गए ऑनलाइन धमकी और गाली-गलौज के मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया
अभिनेत्री राम्या द्वारा दर्ज कराए गए ऑनलाइन धमकी और गाली-गलौज के मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया. 3 में से 2 को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है.
गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, वाराणसी के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी घुसा
उत्तर प्रदेश: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, वाराणसी के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी घुसा.
उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर शामिल है.
कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं.
ट्रंप के ‘मृत अर्थव्यवस्था’ वाले कटाक्ष पर राहुल के बयान का सिद्धरमैया, शिवकुमार ने किया समर्थन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी से सहमति जताई थी कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘‘मृत’’ हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के आगामी प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने का भी आह्वान किया.