21 days ago

राजस्थान पुलिस ने 3.36 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. SP अभिषेक शिवहरे ने बताया, "हमें सूचना मिली की करीब 330 ग्राम MD के साथ गाड़ी आ सकती है. पुलिस की कार्रवाई में हमने 2 व्यक्ति प्रकाश और प्रेम प्रकाश से 336 ग्राम MD बरामद की. इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ 35 लाख रुपए हैं. पूछताछ में इन्होंने फलोदी से माल लाना बताया. आगे की जांच जारी है..."

Aug 02, 2025 23:26 (IST)

खानदानी कांग्रेसी अशोक राम जदयू के पाले में

खानदानी कांग्रेसी अशोक राम जदयू के पाले में आ गए हैं. कल दोपहर अशोक राम जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. अशोक राम कांग्रेस विधायक दल के नेता रहे हैं. अशोक कुमार राम वर्ष 2000 में राबड़ी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री थे. अशोक राम 6 बार बिहार विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं. उनके पिता बालेश्वर राम वर्ष 1952 से 1977 तक 7 बार विधायक चुने गए. वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मंत्रिपरिषद में राज्यमंत्री भी थे.

Aug 02, 2025 23:01 (IST)

कोचिंग से लौट रही छात्राओं को सरेआम रोका, छेड़खानी करने लगे शोहदे

गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के देवरी के पास ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी की इस घटना की सूचना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए. इस दौरान छेड़खानी के आरोप में दो युवकों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. 

Aug 02, 2025 21:53 (IST)

अकाली दल से इस्तीफा देने वाले खरड़ के हलका इंचार्ज रंजीत गिल हुए भाजपा में शामिल

अकाली दल से इस्तीफा देने वाले खरड़ के हलका इंचार्ज रंजीत गिल हुए भाजपा में शामिल हो गए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें भाजपा में शामिल करवाया. कुछ दिन पहले अकाली दल से रंजीत गिल ने इस्तीफा दिया था. 2022 में अकाली दल की टिकट पर अकाली दल से खरड़ विधानसभा के लिए चुनाव लड़ा था. अकाली दल छोड़ने के बाद आप में शामिल होने की भी  चर्चा थी.

Aug 02, 2025 20:58 (IST)

शाहजहांपुर में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, वीडियो वायरल

शाहजहांपुर के कोतवाली चौक क्षेत्र के मोहल्ला बंगश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मोहल्ले के एक युवक उस व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहा है. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है.

Aug 02, 2025 20:56 (IST)

लखनऊ में दोस्त के सामने 13 साल का बच्चा नाले में डूबा, रेस्क्यू जारी

लखनऊ में तेज बारिश के दौरान 13 साल का रिजु नाले में फिसलकर डूब गया. रिजु अपने दोस्त के साथ घर के पीछे बने कुकरैल एसटीपी के पास बारिश में खेल रहा था, रिजु का पैर फिसला और वो देखते देखते साहिल के सामने नाले में डूब गया. रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक जारी है.

Aug 02, 2025 20:55 (IST)

जब महिला सरपंच को आया गुस्सा! ग्राम पंचायत सदस्य से भिड़ी महिला सरपंच!

महाराष्ट्र के अमरावती ज़िले की ब्राह्मणवाड़ा थड़ी ग्राम पंचायत में महिला सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य के बीच तीखी झड़प मारपीट में बदल गई. अमरावती के ब्राह्मणवाड़ा थड़ी ग्राम पंचायत कार्यालय में भूमि विवाद को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच पद्मा मेसकर और विरोधी गुट के ग्राम पंचायत सदस्य राजू उल्ले के बीच मारपीट हुई. झगड़े की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि यह मारपीट आठ एकड़ ज़मीन की खुदाई को लेकर हुए विवाद को लेकर हुई. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Aug 02, 2025 20:54 (IST)

लालू यादव की फोटो लेकर कांवड़

राजद का अनन्य भक्त शरीर पर हरा वस्त्र धारण किए और सर में राजद का चुनावी चिन्ह लालटेन धारण किए मन में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की कामना को लेकर डाक बम बनकर बाबाधाम जाते दिखे. राजद के प्रति समर्पित बिहार के पटना जिले के मसौढी विधानसभा निवासी सुबोध कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का चित्र बनाकर हरा वस्त्र धारण किए और सर पर हरा टोपी पहने और राजद का चुनावी चिन्ह लालटेन को सर पर धारण किए सुल्तानगंज से जल भरकर मुंगेर कच्ची कांवरियों पथ होते बाबाधाम जाते दिखे. 

Aug 02, 2025 20:38 (IST)

मनोज तिवारी से मिले निशिकांत दुबे

भाजपा के स्टार नेता मनोज तिवारी की सुल्तानगंज से शुरू कावड़ यात्रा में सांसद निशिकांत भी शामिल हुए. 30 साल बाद मनोज तिवारी ने कांवड़ यात्रा शुरू की है. सुलतानगंज स्थित उत्तर वाहिणी गंगा से जल लेकर सांसद मनोज तिवारी पैदल 108 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. शनिवार शाम ये कांवरिया पथ से बिहार के रास्ते झारखंड पहुंचे. वही गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी इनका साथ देने पहुंचे. दोनों सांसद बाबा मंदिर की ओर पैदल ही बढ़ चले. 

Advertisement
Aug 02, 2025 19:36 (IST)

मनसा देवी हादसे से सक्रिय हुआ जिला प्रशासन, अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू

हरिद्वार में मनसा देवी हादसे से सबक लेते हुए जिला प्रशासन के सभी विभाग सक्रिय हो गए हैं. हरिद्वार में जगह-जगह अतिक्रमण चिह्नित कर कार्यवाही शुरू कर दी है.  डीएम के निर्देश पर अधिकारी मनसा देवी,चंडी देवी, हरकीपोड़ी ,मुख्य बाजार सभी मुख्य स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है.

Aug 02, 2025 19:28 (IST)

पेद्दाकोरमा-बोड़ला पुसनार के जंगल से 3 माओवादी गिरफ्तार

जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी बीजापुर, कोबरा 201, 202 एवं केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा पेद्दाकोरमा एवं बोड़ला पुसनार के मध्य जंगल क्षेत्र से 3 सक्रिय माओवादियों को पकड़ा गया. पकड़े गये माओवादी आरोपियों की निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखे गये माओवादी वर्दी, पिट्ठू बैग, माओवादी साहित्य, पोच, बेल्ट एवं 01 नग कलर प्रिंटर बरामद किया गया.

Advertisement
Aug 02, 2025 19:25 (IST)

शिमला के कुमारसेन में सड़क खोलते जेसीबी हादसे का शिकार पहाड़ी से 300 फुट नीचे गिरी

शिमला के कुमारसैन में जाबली के समीप NH 05 पर नाग कैंची के पास एक जेसीबी (व्हील डोजर) मशीन सड़क को खोलते समय हादसे का शिकार हुई है. पहाड़ी से अचानक चट्टाने आ गई थी. लैंडस्लाइड में एक चालक दब गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Aug 02, 2025 18:36 (IST)

चुनाव आयोग पर आरजेडी ने लगाए फिर आरोप

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने आरोप लगाया है कि जब चुनाव आयोग की चोरी पकड़ी गई तो उसके बचाव में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित भाजपा नेता अब चुनाव आयोग के इस साजिश के बचाव में सीनाजोरी के साथ थेथरोलोजी कर रहे हैं. राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता में मीडिया के सामने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए लिंक पर अपना ईपिक नम्बर डालकर यह दिखा दिया कि उनका ही नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है तो तत्काल ईपिक नंबर बदल कर यह दिखलाया गया कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं गया है, केवल क्रम संख्या और बूथ संख्या बदल दिया गया है. इस पर भाजपा नेता दिल्ली से पटना तक बयानबाजी करने लगे.

Advertisement
Aug 02, 2025 17:28 (IST)

गाजियाबाद में अजब गजब चोरी

गाजियाबाद में अजब गजब चोरी सामने आई. यहां एक ई रिक्शा चालक समेत तीन चोर नाले के ऊपर रख लोहे के जाल को उठाकर ले गए. वारदात को तड़के अंजाम दिया गया. पास लगे सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हो गया. पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश करने की कोशिश कर रही है. मामला गाजियाबाद के थाना वेव सिटी के लाल कुआं इलाके का है.

Aug 02, 2025 17:07 (IST)

पुणे के मुकुंदनगर इलाके में अवैध दरगाह के विरोध में सकल हिंदू समाज का आंदोलन

मुकुंदनगर स्थित अवैध हजरत दम दम शाह अली बाबा की दरगाह के नाम पर फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सकल हिंदू समाज की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन में वैष्णव किन्नर समाज की प्रमुख हेमांगी सखी, विधायक गोपीचंद पडळकर और विधायक योगेश टिळेकर हिस्सा लेने वाले हैं. सुरक्षा के मद्देनज़र हजरत दम दम शाह अली दरगाह के पास पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है.

Aug 02, 2025 14:58 (IST)

भारत जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया... बोले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

रांची: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, "कुछ ही दिन पहले दुनिया ने देखा कि भारत जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया... आने वाले वर्ष में हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएंगे. यह नया भारत है. यह नया भारत प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है."

Aug 02, 2025 13:49 (IST)

राहुल गांधी के पास वोटों की हेराफेरी का नहीं है कोई सबूत - राजनाथ सिंह

पटना, बिहार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "...राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोटों की हेराफेरी पर सबूतों का एक परमाणु बम तैयार किया है. अगर उनके पास सबूतों का परमाणु बम है, तो उसका तुरंत परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए. सच तो यह है कि उनके पास कोई सबूत या प्रमाण नहीं है..."

Aug 02, 2025 13:43 (IST)

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदिया पूरे उफान पर आई

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदिया पूरे उफान पर आ चुकी है. लगातार दोनों नदियों में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर की वजह से अब महज कुछ ही दूरी का फासला रह गया है जब जलस्तर खतरे का निशान पार कर जाएगा.

Aug 02, 2025 13:41 (IST)

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय में बैठक की.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय में बैठक की.

Aug 02, 2025 12:30 (IST)

दुर्ग से गिरफ्तार ननों को मिली सशर्त जमानत

बिलासपुर: दुर्ग से गिरफ्तार ननों को मिली सशर्त जमानत. ननों की जमानत अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद यह फैसला लिया गया है. बिलासपुर एनआईए कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई. पीड़ित पक्ष की बेल एप्लिकेशन पर ये फैसला आया है. बता दें कि बीते दिनों दो ननों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 

Aug 02, 2025 10:47 (IST)

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं. बता दें कि पीएम मोदी यहां सुबह 11 बजे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे.

Aug 02, 2025 10:22 (IST)

मॉनसून सत्र को लेकर दिल्ली के विधायक दल की बैठक 12 बजे होगी

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के मुद्दों पर बैठक होगी. दिल्ली विधानसभा का सत्र 4 अगस्त से 8 अगस्त तक चलेगा. इसी के संबंध में दिल्ली के विधायक दल की बैठक 12 बजे से होगी. दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के मुद्दों पर यह बैठक होगी. 

Aug 02, 2025 09:59 (IST)

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सुल्तानपुरी में डीडीए फ्लैट्स का निरीक्षण किया

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सुल्तानपुरी में डीडीए फ्लैट्स का निरीक्षण किया. 

Aug 02, 2025 09:57 (IST)

अयोध्या: हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए. 

Aug 02, 2025 09:56 (IST)

भारी बारिश के कारण पटना शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव

बिहार: भारी बारिश के कारण पटना शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव. 

Aug 02, 2025 09:26 (IST)

मंडी ज़िले में पंडोह बांध के पास सुबह-सुबह हुए भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) हुआ अवरुद्ध

मंडी, हिमाचल प्रदेश: मंडी ज़िले में पंडोह बांध के पास सुबह-सुबह हुए भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) अवरुद्ध हो गया. यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई, जब बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर गिर गया, जिससे राजमार्ग का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सतह पर दरारें दिखाई देने लगीं.

Aug 02, 2025 09:22 (IST)

झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन अपने आवास के बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए

जमशेदपुर: झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन अपने आवास के बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Aug 02, 2025 09:13 (IST)

राम्या द्वारा दर्ज कराए गए ऑनलाइन धमकी और गाली-गलौज के मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया

अभिनेत्री राम्या द्वारा दर्ज कराए गए ऑनलाइन धमकी और गाली-गलौज के मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया. 3 में से 2 को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Aug 02, 2025 08:13 (IST)

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, वाराणसी के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी घुसा

उत्तर प्रदेश: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, वाराणसी के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी घुसा.

Aug 02, 2025 07:22 (IST)

उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर शामिल है.

Aug 02, 2025 07:14 (IST)

कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं.

Aug 02, 2025 06:00 (IST)

ट्रंप के ‘मृत अर्थव्यवस्था’ वाले कटाक्ष पर राहुल के बयान का सिद्धरमैया, शिवकुमार ने किया समर्थन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी से सहमति जताई थी कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘‘मृत’’ हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के आगामी प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने का भी आह्वान किया.

Featured Video Of The Day
Supreme Court आवारा कुत्तों के लिए NGO और Dog Lovers से पैसे क्यों मांग रहा है? | Stray Dogs