"‘भगत सिंह हर भारतीय के हृदय में": शहीदे आजम की जयंती पर PM मोदी का ट्वीट

शहीदे आजम भगत सिंह और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का आज ही के दिन जन्म हुआ था. पीएम मोदी ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि भगत सिंह हर भारतीय के हृदय में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीएम मोदी ने कहा कि भगत सिंह का बलिदान असंख्य लोगों में देशभक्ति को प्रज्वलित कर रहा है.
नई दिल्ली:

शहीदे आजम भगत सिंह (Bhagat Singh) और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज ही के दिन जन्म हुआ था. भगत सिंह ने अपने छोटे से जीवन में देश के नौजवानों में न सिर्फ आजादी का जज्बा पैदा किया बल्कि देश को कैसे आगे बढ़ना है ये भी बताया था. वहीं लता मंगेशकर ने अपनी सुमधुर आवाज के जरिये देश-दुनिया को अपना मुरीद बना लिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी और लता मंगेशकर के दीर्घ जीवन की कामना की. 

पीएम मोदी ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'भगत सिंह हर भारतीय के हृदय में हैं. उनका साहसी बलिदान असंख्य लोगों में देशभक्ति को प्रज्वलित कर रहा है. मैं उनकी जयंती पर उन्हें प्रणाम करता हूं और उनके महान आदर्शों को याद करता हूं.'

Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: सामने आया अनंत सिंह और Sonu-Monu Gang के बीच Firing का VIDEO | Anant Singh Attack