SIR पर आरपार... PM मोदी 20 दिसंबर को जाएंगे बंगाल, एक तीर से साधेंगे दो निशाने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 दिसंबर को बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह नादिया जिले के ताहिरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री मोदी 20 दिसंबर को बंगाल जाकर नादिया जिले के ताहिरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे
  • पीएम मोदी का यह दौरा वोटर लिस्ट ड्राफ्ट जारी होने के 4 दिन बाद हो रहा है, ऐसे में SIR मुद्दा प्रमुख रहेगा
  • ताहिरपुर मतुआ बहुल क्षेत्र है और समुदाय के वोट पाने के लिए TMC और बीजेपी दोनों में होड़ लगी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पश्चिम बंगाल में चुनावों में अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन सियासी गरमाहट जोर पकड़ने लगी है. एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR को लेकर मोर्चा खोल रखा है, वहीं उनकी रणनीति की काट के लिए बीजेपी ने पीएम मोदी को मैदान में उतारने की योजना बना ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 दिसंबर को बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह नादिया जिले के ताहिरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली के लिए इस जगह का चुनाव भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के बाद पीएम का दौरा

पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब राज्य में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर तनाव बना हुआ है. चुनाव आयोग ने बंगाल में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट 16 दिसंबर को जारी करने की बात कही है. पीएम मोदी का दौरा इसके ठीक 4 दिन बाद हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री की रैली में SIR का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहेगा, ऐसा अनुमान है. 

मतुआ बहुल इलाके में पीएम की रैली

प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए ताहिरपुर का चुनाव भी सोच समझ कर किया गया लगता है. यह राणाघाट लोकसभा का हिस्सा है और सीमावर्ती नादिया जिले में है. राजनीतिक रूप से इस क्षेत्र को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां मतुआ समुदाय का प्रभाव है.

ताहिरपुर और आसपास का इलाका मतुआ बहुल सीटों में से एक है. नागरिकता और SIR की वजह से मतुआ वोट बैंक इस समय तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रमुख पार्टियों के लिए बड़ा मुद्दा बना हुआ है. ममता पहले ही मतुआ बहुल नादिया और 24 परगना में SIR विरोधी रैलियां कर चुकी हैं. 

शरणार्थियों के लिहाज से भी अहम है

नादिया का ताहिरपुर भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे होने के कारण भी अहम है. इस क्षेत्र में विभाजन के बाद आकर बसे शरणार्थियों की संख्या भी काफी है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली मतुआ और शरणार्थी वोट बैंक दोनों को एक साथ साधने के लिए रखी गई है.

Featured Video Of The Day
UP Infiltration: Raebareli के 12 गांवों की जितनी आबादी नहीं, उससे अधिक जारी हुए Birth Certificate
Topics mentioned in this article