पीएम मोदी ने नेहरू पर साधा निशाना, कहा- एक व्यक्ति के कारण कश्‍मीर मुद्दा अनसुलझा रहा

गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि वह लंबित कश्मीर समस्या का हल करने में इसलिए सक्षम हुए, क्योंकि वह सरदार पटेल के नक्शे कदम पर चलते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार साहब के ‘‘ड्रीम प्रोजेक्ट’’ सरोवर बांध परियोजना को ‘‘शहरी नक्सलियों’’ ने रोकने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
नरेंद्र मोदी, पीएम
आणंद:

PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का नाम लिए बगैर कहा कि आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने तत्कालीन रियासतों के विलय के सभी मुद्दों को हल कर दिया था. लेकिन कश्मीर का जिम्मा ‘‘एक अन्य व्यक्ति'' के पास था और वह अनसुलझा ही रह गया.

इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि वह लंबित कश्मीर समस्या का हल करने में इसलिए सक्षम हुए क्योंकि वह सरदार पटेल के नक्शे कदम पर चलते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार साहब के ‘‘ड्रीम प्रोजेक्ट'' सरोवर बांध परियोजना को ‘‘शहरी नक्सलियों'' ने रोकने की कोशिश की.

राजनीतिक गलियारों में एक वर्ग की ओर से ‘‘शहरी नक्सली'' शब्द का इस्तेमाल नक्सलियों के प्रति सहानुभूति रखने वालों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए किया जाता है.

PM मोदी ने कहा, ‘‘सरदार साहेब सभी रियासतों को भारत में विलय के लिए मनाने में सफल रहे. लेकिन एक अन्य व्यक्ति ने कश्मीर के इस मुद्दे को हल करने का जिम्मा संभाला था. मैं चूंकि सरदार साहब के नक्शे कदम पर चलता हूं, मुझ में सरदार पटेल की भूमि के मूल्य हैं और यही कारण है कि मैंने कश्मीर की समस्या का समाधान किया और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी."

बाद में प्रधानमंत्री ने गुजरात की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर भी हमला बोला और कहा कि उन्होंने बांधों का निर्माण तो किया. लेकिन नहरों का कोई संपर्क नहीं बनाया, जिससे अन्य क्षेत्रों में पानी पहुंच सके.

PM मोदी ने पूछा, ‘‘उन्होंने बांधों का निर्माण देखने के लिए कोई काम किया था क्या?'' इस काम को उन्होंने अपने हाथों में लिया और 20 सालों में पूरा किया. अब गुजरात के कोने-कोने में पानी पहुंच रहा है और इसकी बदौलत कृषि उत्पादन में नौ से 10 गुणा तक की वृद्धि हुई है. शहरी नक्सलियों ने सरदार सरोवर बांध परियोजना तक को रोकने की कोशिश की और इसे कानूनी पचड़ों में उलझाकर रखा.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारे 40 से 50 साल बर्बाद कर दिए, हमें अदालतों के चक्कर लगाने पड़े और गुजरात की जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे भी बर्बाद हुए. आज सरदार साहब का सपना पूरा किया गया है.'' उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस के नेता उनसे मिलते हैं तो वह उनसे जरूर पूछें कि क्या उन्होंने सरदार पटेल के सम्मान में केवडिया स्थित ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'' का दौरा किया है?

PM मोदी ने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तब उसने संकल्प लिया था कि सरदार पटेल जिस सम्मान के हकदार थे, वह उसे सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि केवडिया में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा दुनिया का गौरव है. सिर्फ ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'' ही नहीं, उनकी सरकार ने महात्मा गांधी के सम्मान में ऐतिहासिक दांडी मार्च के पूरे मार्ग को भी विकसित किया है.

Advertisement

PM मोदी ने कहा, "गांधी के नाम पर दशकों तक राजनीति करने वालों ने कभी उस मार्ग की सुध नहीं ली और उस काम को भी उनकी सरकार को ही करना पड़ा. 20 सालों में भाजपा की सरकार ने गुजरात में बिजली का उत्पादन दोगुना कर दिया. मेरे दिल्ली जाने के बाद (प्रधानमंत्री बनने के बाद) कई गांवों में बिजली पहुंची. गुजरात में हमने हर गांव और हर घर को बिजली से जोड़ने का काम किया है. गुजरात भाजपा सेवा, सुरक्षा, शांति, व्यापार और व्यापार के लिए सर्वोत्तम वातावरण और दंगों से मुक्ति का पर्याय बन गई है. जनता के इस विश्वास की बदौलत देश के हर कोने में आज भाजपा का झंडा लहरा रहा है.''

ये भी पढ़ें:- 
भारत को मिली स्विस बैंक अकाउंट्स डिटेल की चौथी लिस्ट, IT डिपार्टमेंट की होगी निगरानी
बेंगलुरू : उद्घाटन के 4 महीने बाद ही टूटा सर्विस रोड, कांग्रेस बोली - "40 प्रतिशत भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण"

Advertisement

"""मुझे पीएम बनने के लिए दिया आशीर्वाद"; गुजरात में मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए बोले पीएम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy