पीएम मोदी को उन्हें राजी करना चाहिए... जानें जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर किसने क्या कहा?

सोमवार शाम को जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा था. उन्होंने अपने कार्यकाल खत्म होने से कुछ वक्त पहले ये इस्तीफा सौंपा. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपना इस्तीफा दिया है. इसके बाद सभी राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते उपराष्ट्रपति पद से अपने कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया है
  • कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस्तीफे को अचानक और अकल्पनीय बताया तथा उनके स्वास्थ्य की कामना की है
  • जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे धनखड़ को इस्तीफा वापस लेने के लिए राज़ी करें देशहित में होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है और इसके बाद से ही राजनीतिक जगत में हलचल तेज हो गई है. दरअसल, सोमवार शाम को जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा था. उन्होंने अपने कार्यकाल खत्म होने से कुछ वक्त पहले ये इस्तीफा सौंपा. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपना इस्तीफा दिया है. इसके बाद सभी राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. 

जयराम महेश ने कही ये बात

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का अचानक इस्तीफा जितना चौंकाने वाला है, उतना ही अकल्पनीय भी है. आज शाम करीब 5 बजे तक मैं उनके साथ था, वहां कई अन्य सांसद भी साथ थे, और शाम 7:30 बजे मेरी उनसे फोन पर बातचीत भी हुई थी. निःसंदेह, जगदीप धनखड़ को अपने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए लेकिन यह भी स्पष्ट है कि उनके इस बिल्कुल अप्रत्याशित इस्तीफे के पीछे जो दिखाई दे रहा है, उससे कहीं अधिक है. हालांकि, यह समय अटकलें लगाने का नहीं है. हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं और उनसे आग्रह करते हैं कि वे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें. हम प्रधानमंत्री से भी अपेक्षा करते हैं कि वे जगदीप धनखड़ को अपना मन बदलने के लिए राज़ी करें. यह देशहित में होगा. विशेष रूप से कृषक समुदाय के लिए यह एक बड़ी राहत होगी."

Advertisement

कपिल सिब्बल ने कहा- मैं हैरान हूं

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "हम इस पर अटकलें नहीं लगाएंगे कि यह सही है या नहीं. मैं व्यक्तिगत रूप से उनके इस्तीफे से खुश नहीं हूं क्योंकि मैं अब जब संसद जाऊंगा तो उनसे नहीं मिलूंगा. मेरे और उनके कई वर्षों से अच्छे, पारिवारिक संबंध रहे हैं... वे सदन में हमेशा कहते थे कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को एकमत होकर आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि यह देश का सवाल है... हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहे, भले हमारी विचारधाराएं अलग थी लेकिन कभी कोई कड़वाहट नहीं आई..."

Advertisement

सिर्फ एक घंटे में ऐसा क्या हुआ? - बोले इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "वे पूरे दिन संसद भवन में थे. सिर्फ एक घंटे में ऐसा क्या हो गया कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा? हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे. मैं इसका कारण नहीं समझ पा रहा हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar Resignation: शाम 6 बजे विपक्षी नेताओं से जगदीप धनकड़ ने की थी मुलाकात