"उनका जीवन असाधारण है": एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर पीएम मोदी ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की प्रशंसा की, प्रधानमंत्री ने कहा कि मुर्मू का "जीवन असाधारण है." 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की प्रशंसा की,
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुर्मू का "जीवन असाधारण है." मोदी ने आगे कहा कि मुर्मू के लिए भी वैसा ही उत्साह और भावना है जैसा कि पूर्व भारतीय राष्ट्रपति, दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के लिए था.पीएम ने कहा कि लोगों ने मुर्मू को उसी तरह स्वीकार किया है जैसे उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति कलाम को किया था. जब कलाम को 2002 में नामित किया गया था तब भी लोगों में ऐसा ही उत्साह था.

गौरतलब है कि इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में  मुर्मू और संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा केवल दो उम्मीदवार ही मैदान में हैं जिनके बीच मुकाबला है. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले हैं.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने 30 जून को बताया था कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 115 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, लेकिन केवल मुर्मू और सिन्हा के नामांकन ही  वैध पाए गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Video : बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में द्रोपदी मुर्मू के चुनाव अभियान पर चर्चा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: धर्मांतरण मामले को लेकर CM Yogi का आया बड़ा बयान
Topics mentioned in this article