पीएम मोदी किसानों को दी बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त की जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने के अलावा हेल्थ से लेकर स्पोर्ट्स सेक्टर तक, हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की जारी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की जारी.
  • पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
  • पीएम किसान योजना की किस्त उन किसानों के खातों में नहीं आएगी जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है. देश के 9.7 करोड़ किसानों के खाते में अब कुल 20,500 करोड़ की राशि डाली जाएगी. पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की ये किस्त अपने बनारस दौरे के दौरान की है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने के अलावा हेल्थ से लेकर स्पोर्ट्स सेक्टर तक, हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी दी. इस ऐलान से पहले इसे लेकर उन्होंने खुद अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने लिखा था कि काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है. सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा.

किन किसानों के खाते में नहीं आएगा पैसा?

अब आपको ये बताते हैं कि किन किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का ये पैसा नहीं आएगा. दरअसल जिन भी किसानों ने अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं की है, उनके खाते में किस्त ट्रांसफर नहीं होगी. इसके अलावा जिन किसानों ने भूमि सत्यापन नहीं किया है, उनकी किस्त भी अटक सकती है.ऐसे किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर तुरंत अपना ई-केवाईसी कर सकते हैं.

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिससे देशभर के तमाम किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये रकम साल में तीन अलग-अलग किस्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है. दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में किसानों को राज्य सरकार की तरफ से भी इस योजना के तहत रकम दी जाती है. यानी यहां रहने वाले किसानों को पीएम किसान योजना का डबल फायदा मिल सकता है.

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Politics: 'Voter List में तो अभी तक मेरा नाम भी नहीं...'- SIR को लेकर बोले Tejashwi Yadav