PM मोदी ने पहली बार जारी की 'नदी डॉल्फिन' अनुमान रिपोर्ट, इन राज्यों में संख्या सबसे अधिक

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया, जहां उन्होंने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुजरात:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश में पहली बार 'नदी डॉल्फिन' अनुमान रिपोर्ट जारी की. इसके अनुसार, देश में 'नदी डॉल्फिन' की कुल संख्या 6,327 है. इस अग्रणी प्रयास में आठ राज्यों की 28 नदियों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 8,500 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को कवर करने के लिए 3,150 दिनों का समय लगा. वहीं, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक संख्या दर्ज की गई, उसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल और असम का स्थान रहा.  

प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों और ग्रामीणों की भागीदारी से डॉल्फिन संरक्षण के बारे में जागरुकता के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने डॉल्फिन के आवास क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के लिए जागरुकता यात्राएं भी आयोजित करने की सलाह दी.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया, जहां उन्होंने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की.

राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने वन्यजीव संरक्षण में सरकार की विभिन्न पहलों की समीक्षा की, जिसमें नए संरक्षित क्षेत्रों के निर्माण और प्रोजेक्ट टाइगर, प्रोजेक्ट एलीफेंट, प्रोजेक्ट स्नो लेपर्ड जैसे प्रजाति-विशिष्ट प्रमुख कार्यक्रमों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया.

बोर्ड ने डॉल्फिन और एशियाई शेरों के संरक्षण संबंधी प्रयासों और अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस की स्थापना पर भी चर्चा की. एशियाई शेरों की जनसंख्या का अनुमान हर पांच साल में एक बार किया जाता है. पिछली बार ऐसा 2020 में किया गया था. प्रधानमंत्री ने 2025 में आयोजित होने वाले शेरों की संख्या का अनुमान करने के 16वें चक्र की शुरुआत की घोषणा की.

यह देखते हुए कि एशियाई शेरों ने अब प्राकृतिक फैलाव के माध्यम से बर्दा वन्यजीव अभयारण्य को अपना घर बना लिया है, प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि बर्दा में शेर संरक्षण को समर्थन दिया जाएगा. वन्यजीव आवासों के विकास और संरक्षण के साधन के रूप में इको-टूरिज्म के महत्व को रेखांकित करते हुए, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वन्यजीव पर्यटन के लिए यात्रा और कनेक्टिविटी में आसानी होनी चाहिए.

उन्होंने फ्रंटलाइन वन कर्मचारियों की गतिशीलता बढ़ाने के लिए मोटरसाइकिलों को भी हरी झंडी दिखाई. उन्होंने गिर में फील्ड स्तर के अधिकारियों से भी बातचीत की, जिसमें फ्रंटलाइन कर्मचारी, इको गाइड और ट्रैकर शामिल थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan Suspends Shimla Agreement! India के पास PoK वापस लेने का मौका?
Topics mentioned in this article