प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को जवानों के साथ दीवाली मनाने के लिए करगिल पहुंचे गए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी करगिल पहुंच गए हैं, जहां वह देश के वीर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे.'' गौरतलब है कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से मोदी दीवाली मनाने के लिए विभिन्न सैन्य केंद्रों का दौरा करते रहे हैं.
पीएम मोदी ने देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं भी दी और ट्वीट करते हुए लिखा, "दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए."
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राम नगरी अयोध्या में भव्य 'दीपोत्सव' कार्यक्रम में सरयू के तट पर लाखों दीयों की मनोरम छटा के साक्षी बने और भगवान राम के शासन के मूल्यों को अपनी सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास' के लक्ष्य का आधार बताया. गौरतलब है कि अयोध्या दीपोत्सव को लेकर हर साल की तरह इस साल भी जबरदस्त तैयारी देखने को मिली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम कथा में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति के बीच 14 साल के वनवास के बाद एक 'पुष्पाक विमान' द्वारा भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की अयोध्या वापसी का दिव्य दृश्य को राम कथा पार्क में फिल्माया गया.
दीपोत्सव के पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की घर वापसी का मंचन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनका भव्य स्वागत किया.