आधी रात अचानक कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन और खिड़की घाट पहुंचे PM मोदी

पीएम मोदी ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर मौजूद स्टॉल्स कर्मचारियों और यात्रियों से संवाद किया, फिर यहां से निकलने के बाद वो वाराणसी के खिड़किया घाट पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पीएम मोदी अचानक कड़ी सुरक्षा के बीच आधी रात को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे.
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवें चरण के मतदान से पहले शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां दिनभर के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी अचानक कड़ी सुरक्षा के बीच आधी रात को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे. पीएम मोदी ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर मौजूद स्टॉल्स कर्मचारियों और यात्रियों से संवाद किया, फिर यहां से निकलने के बाद वो वाराणसी के खिड़किया घाट पहुंचे. यह घाट बिल्कुल खिड़की की तरह है. इसे नया स्वरूप दिया गया है. खिड़किया घाट हमेशा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है. पीएम मोदी यहां पर काफी समय रूके.

इससे पहले पीएम मोदी ने शाम को वाराणसी की मशहूर चाय की दुकान 'पप्पू की अड़ी' पर चाय की चुस्कियों के बीच आम लोगों से बातचीत की. पीएम मोदी के इस अंदाज से लोग गदगद नजर आए. बनारस में चाय की दुकानें राजनीतिक और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय चर्चाओं के लिए काफी मशहूर हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन भी किया. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान प्रधानमंत्री भक्तों और समर्थकों के साथ 'डमरू' बजाने में भी शामिल हुए. पुजारियों ने बताया कि भगवान शिव की षोडशोपचार पूजा की. 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण के लिए 54 सीटों पर मतदान होना है. इसलिए बीजेपी ने अंतिम चरण के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने इसी के चलते शुक्रवार को तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे. इस दौरान करीब तीन घंटे में उनका ये रोड शो खत्म हुआ. रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी के काफिले पर फूलों की बौछार की. भीड़ ने 'जय श्री राम' और 'हर हर महादेव' के जयकारे लगाए. रोड शो में पीएम गले में भगवा गमछा और सिर पर भगवा टोपी पहने नजर आए.

Advertisement
देखें: वाराणसी में रोड शो के दौरान पीएम मोदी का चाय की स्टॉल पर टी ब्रेक

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat