पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे. बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस पर हमला किया है. उसे भारी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी का सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पर पहुंचना पाकिस्तान को मेसेज है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदमपुर में जवानों का जोश और उनकी हौसला अफजाई करते पीएम मोदी की यह तस्वीर अब पाकिस्तान को मिसाइल से ज्यादा चुभ रही होंगी.
एक सूत्र ने बताया, "पीएम मोदी सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस गए. उन्हें वायुसेना कर्मियों ने जानकारी दी और उन्होंने हमारे बहादुर जवानों से बातचीत भी की." मोदी का यह दौरा भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद हो रहा है. यह संघर्ष 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश में आतंकी ठिकानों पर भारतीय हमलों के बाद हुआ है.
पीएम मोदी ने भी अपनी आदमपुर एयरबेस की यात्रा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं."
बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार रात को 8 बजे देश को संबोधित किया था और भारतीय सेना की बाहदुरी के बारे में बात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की थी और कहा था कि "पाकिस्तान भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था, हताशा में घिर गया था, बौखला गया था, और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया. आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों-कॉलेजों को, गुरुद्वारों को, मंदिरों को, सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया, पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया".
बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को दिए अपने संबोधन में साफ कर दिया है कि अब भारत आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं रहेगा और कड़े कदम उठाएगा. इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी ने यह भी साफ कर दिया है कि अब पाकिस्तान से केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और आतंकवाद के बारे में ही बात की जाएगी.
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी. हालांकि, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसने अपनी कार्रवाई को केवल रोका है और उसकी कार्रवाई पाकिस्तान के आचरण के अनुसार होगी.