"राजस्थान का विकास भारत सरकार की प्राथमिकता": चित्तौड़गढ़ में PM मोदी ने दी 7000 करोड़ की सौगात

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान (PM Modi Chittorgarh Visit) को पिछले 5 सालों में बर्बाद कर दिया है. इस बात का उनको बहुत दुख है कि राजस्थान अपराध सूची में शीर्ष पर है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर हैं. चित्तौड़गढ़ (PM Modi Chittorgarh Visit) में एक समारोह के दौरान उन्होंने लगभग 7, 000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले पीएम का चित्तौड़गढ़ दौरा अहम मना जा रहा है. वहां की जनता को संबोधित करते हिए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को  पिछले 5 सालों में बर्बाद कर दिया है. इस बात का उनको बहुत दुख है कि राजस्थान अपराध सूची में शीर्ष पर है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के सबसे ज्यादा मामले यहीं पर हैं. उन्होंने पूछा कि क्या इसीलिए आपने कांग्रेस को वोट दिया था.

ये भी पढ़ें-"महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक...": PM मोदी ने बापू और शास्त्री को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

'राजस्थान का विकास सरकार की प्राथमिकता'

 पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है. हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है. इससे पहले पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ मंदिर गए और पूजा-अर्चना की. उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी थे, जो चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सांसद हैं. पीएम मोदी आरती में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर में मौजूद पुजारियों का अभिवादन भी किया.

'स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन बनाने के लिए देश का आभार'

पीएम मोदी ने 7000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज हम सबके प्रेरणास्रोत पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है. कल 1 अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया. मैं स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन बना देने के लिए सभी देशवासियों के आभार व्यक्त करता हूं. पूज्य बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे. बीते 9 वर्षों में देश ने बापू के इन्हीं मुल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी की मौजूदगी में 3 घंटे चली बीजेपी CEC की बैठक, मौजूदा सांसदों पर खेला जा सकता है दांव

Featured Video Of The Day
Nashik में प्रवासी पर MNS Workers ने किया हमला, मराठी बोलने को कहा और थप्पड़ मारा, VIDEO VIRAL