प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Tributes To Rajiv Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली:

Tributes To Rajiv Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.''

राजीव गांधी 1984 से 1989 तक अपनी पार्टी की बहुमत वाली सरकार का नेतृत्व करने वाले अंतिम कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे. वर्ष 1991 में आज ही के दिन तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में चुनाव प्रचार के दौरान श्रीलंका के आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने उनकी हत्या कर दी थी. उनके बेटे राहुल गांधी वर्तमान में लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं.

खरगे ने ‘वीर भूमि' पर जाकर श्रद्धांजलि दी

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. खरगे, राहुल गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के समाधि स्थल ‘वीर भूमि' पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, 'राजीव गांधी भारत के एक महान सपूत थे जिन्होंने लाखों भारतीयों में आशा जगाई. उनके दूरदर्शी और साहसी हस्तक्षेप भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने में सहायक थे. इनमें मताधिकार की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति का नेतृत्व करना, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम लागू करना, निरंतर शांति समझौते करना, एक सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करना और समावेशी शिक्षा पर केंद्रित एक नई शिक्षा नीति लाना शामिल हैं.'' उन्होंने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, राजीव गांधी को उनके बलिदान दिवस पर हमारी ओर से श्रद्धांजलि.''

Advertisement

अपने पिता के सपने पूरा करोंगे

राहुल गांधी ने कहा कि वह अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे. उन्होंने अपने पिता के साथ की बचपन की एक तस्वीर ‘एक्स' पर साझा करते हुए पोस्ट किया, 'पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं. आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है - और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा.''

Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी को इलाज के लिए भेजा अमेरिका 

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह कहते सुने जा सकते हैं कि उन्हें किडनी की बीमारी हो गई थी और जब राजीव गांधी को पता चला तो उन्हें संयुक्त राष्ट्र जाने वाले एक प्रतिनिधिमंडल में शामिल करके अमेरिका भेजा जहां उनका उपचार हुआ.

Advertisement

रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, '1950 के दशक से विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को हर अक्टूबर-नवंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधिमंडल में भेजा जाता था. नरेन्द्र मोदी ने 2014 से इस परंपरा को बंद कर दिया. लेकिन अब जब वह हताश हैं और विश्व स्तर पर उनकी छवि खराब हो गई है, तो उन्हें अचानक उन कठिन सवालों से ध्यान हटाने के लिए सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विभिन्न देशों का दौरा करने का ख्याल आया.''

उन्होंने कहा, ‘‘आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि है. मानवता, अच्छाई और शालीनता की यह कहानी जो किसी और के द्वारा नहीं बल्कि राजीव गांधी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बताई गई है. मोदी जी में ये गुण नहीं हैं.''

1984 से 1989 के बीच प्रधानमंत्री रहें

राजीव गांधी 1984 से 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे. उनकी 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के आतंकियों ने हत्या कर दी थी.

Featured Video Of The Day
Violence Outbreak In Pakistan: Sindh Water Crisis पर पाक में बगावत! फूंक डाला गृहमंत्री का घर