PM मोदी ने दीनदयाल उपाध्‍याय की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा - संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारक दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती (Deendayal Upadhyay 105 Birth Anniversary) पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया. प्रधानमंत्री ने उनकी जयंती पर ट्वीट किया, ‘‘एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे.''

उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर, 1916 को मथुरा में हुआ था. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी. भारतीय जनसंघ से ही 1980 में भाजपा का उदय हुआ.
एकात्म मानववाद और अंत्योदय पर उपाध्याय के विचार ही भाजपा की विचारधारा के केंद्र हैंं. 

दीनदयाल उपाध्‍याय की जयंती पर उन्‍हें कई लोगों ने याद किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक कू के जरिये उन्‍हें एकात्म मानववाद और अंत्योदय का प्रणेता बताते हुए लिखा कि राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से काम करने वाले व्‍यक्ति थे. 

Featured Video Of The Day
Old Age Schools: बुजुर्गों को पढ़ा रहे बच्चे...Jharkhand के Tribal Region में बदलाव की हवा