प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मुंबई का दौरा करने वाले हैं. अपने दौरे में पीएम 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. शाम साढ़े छह बजे के करीब नरेंद्र मोदी गुंदावली मेट्रो स्टेशन से मुंबई मेट्रो 2ए और 7 की दो लाइनों का उद्घाटन करेंगे. पीएम मेट्रो की सवारी भी करेंगे. यात्रा को आसान बनाने के लिए प्रधानमंत्री मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड लॉन्च करेंगे.
सात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे
प्रधानमंत्री 20वें हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मुंबई में करीब 6100 करोड़ रुपये की लागत वाली 400 किलोमीटर सड़कों के कांक्रीटाइजेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी सात सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे, जिनकी लागत लगभग 17,200 करोड़ रुपये है. ये सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मलाड, भांडुप, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में होंगे.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री मुंबई में तीन अस्पतालों भांडुप मल्टीस्पेशलिटी म्यूनिसिपल हॉस्पिटल, सिद्धार्थ नगर अस्पताल और ओशिवारा मैटरनिटी होम के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम मोदी पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों के स्वीकृत ऋण के हस्तांतरण की शुरुआत भी करेंगे. प्रधानमंत्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. परियोजना लागत 1800 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है.
यह है प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शाम 4.40 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. शाम 5 बजे वह मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन, भूमिपूजन और सभा में शामिल होंगे. शाम 6.30 बजे मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन करेंगे. शाम 7.20 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली लौट जाएंगे.यात्रा के मद्देनजर, मुंबई मेट्रो शाम 5.45 बजे से 7.30 बजे के बीच बंद रहेगी. वहीं वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और पश्चिमी उपनगरों में ट्रैफिक जाम की आशंका है.
यह भी पढ़ें-
न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने अगले महीने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की
दिल्ली-एनसीआर में आज बूंदाबांदी की संभावना, शीतलहर से मिल सकती है राहत
UP : भदोही में प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर किशोरी की गोली मारकर हत्या, मेरठ में एक छात्र की हत्या