"आलोचना लोकतंत्र की आत्मा है": लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट पर पीएम मोदी

PM Modi On Lex Fridman Podcast: अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 घंटे का पॉडकास्ट किया है. फ्रिडमैन ने इस बातचीत को अपने जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीत बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Modi On Lex Fridman Podcast: अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आलोचना लोकतंत्र की आत्मा है. उन्होंने कहा कि वे आलोचना का स्वागत करते हैं और इसकी और अधिक आवश्यकता है. उन्होंने कहा, "हमें और अधिक आलोचना करनी चाहिए और यह तीखी और सुविचारित होनी चाहिए."

जब पीएम मोदी से उनकी आलोचना और इससे निपटने के तरीके के बारे में पूछा गया, तो पीएम मोदी ने कहा कि वे इसका स्वागत करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि आलोचना लोकतंत्र की आत्मा है. अगर लोकतंत्र वास्तव में आपकी रगों में बहता है, तो आपको इसे अपनाना चाहिए." इस पर विस्तार से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमारे शास्त्रों में कहा गया है: "अपने आलोचकों को हमेशा अपने करीब रखें."आलोचकों को आपका सबसे करीबी साथी होना चाहिए, क्योंकि सच्ची आलोचना के माध्यम से आप जल्दी सुधार कर सकते हैं और बेहतर अंतर्दृष्टि के साथ लोकतांत्रिक तरीके से काम कर सकते हैं. वास्तव में, मेरा मानना ​​है कि हमें अधिक आलोचना करनी चाहिए, और यह तीखी और वेल इनफॉर्म्ड होनी चाहिए."

अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 घंटे का पॉडकास्ट किया है. फ्रिडमैन ने इस बातचीत को अपने जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीत बताया है. इस पॉकास्ट में पीएम मोदी ने अपने बचपन, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर बात की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

2002 से पहले गुजरात में 250 से ज़्यादा बड़े दंगे हुए... गोधरा पर पीएम मोदी ने खुलकर बात की
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast: Godhra, Pakistan, Russia Ukraine War...पीएम मोदी ने हर मुद्दे पर की खुलकर बात