Digital India : PM मोदी ने GST के 4 साल पूरे होने पर कहा- 'व्यापार और कारोबार दोनों हुए पारदर्शी'

डिजिटल इंडिया मुहिम को छह साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुहिम के तहत लॉन्च की गई योजनाओं और प्लेटफॉर्म के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Digital India के छह साल पूरे होने पर पीएम ने लाभार्थियों से की बात.
नई दिल्ली:

केंद्र की मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम को छह साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुहिम के तहत लॉन्च की गई योजनाओं और प्लेटफॉर्म के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. संयोग से सरकार की गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स यानी जीएसटी की योजना को भी चार साल पूरे हो गए हैं. पीएम ने इसका जिक्र भी किया. 

उन्होंने कहा कि 'कल ही जीएसटी के 4 साल पूरे हुए हैं. पिछले 8 महीनों से जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ से ऊपर आ रहा है. करीब 1.28 करोड़ रजिस्टर्ड beneficiary इसका फायदा उठा रहे हैं. जीएसटी व्यवस्था के e-Way बिल सिस्टम से व्यापार और कारोबार दोनों पारदर्शी हुए हैं.'

चार सालों में 66 करोड़ जीएसटी रिटर्न दाखिल

बता दें कि कल जीएसटी सिस्टम के चार साल पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने भी एक कार्यक्रम किया था, जिसमें इस योजना से जुड़े आंकड़े साझा किए गए थे. मंत्रालय ने बताया कि अब तक 66 करोड़ से अधिक जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए, कर की दरें में कटौती हुई और करदाताओं की संख्या में बढ़ी है. पूरे देश में एक राष्ट्रव्यापी जीएसटी एक जुलाई 2017 को लागू किया गया था, जिसमें उत्पाद शुल्क, सेवा कर, वैट और 13 उपकर जैसे कुल 17 स्थानीय कर शामिल थे.

Advertisement

वन नेशन वन राशन कार्ड से देश के करोड़ों श्रमिकों को फायदा हुआ : पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम ने डिजिटल इंडिया पर और क्या बोला

पीएम ने इस मुहिम के तहत देश में डिजिटल साक्षरता और आदतों को बढ़ाने के लिए शुरू की गईं योजनाओं के फायदे को लेकर कहा कि 'ड्राइविंग लाइसेंस हो, बर्थ सर्टिफिकेट हो, बिजली का बिल भरना हो, पानी का बिल भरना हो, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो, इस तरह के अनेक कामों के लिए अब प्रक्रियाएं डिजिटल इंडिया की मदद से बहुत आसान, बहुत तेज हुई है। और गांवों में तो ये सब, अब अपने घर के पास CSC सेंटर में भी हो रहा है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘आरोग्य सेतु एप से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में बहुत मदद मिली वहीं टीकाकरण अभियान में कोविन एप बहुत मददगार साबित हो रहा है. टीकाकरण के लिए भारत के कोविन एप में तो अनेकों देशों ने दिलचस्पी दिखाई है. टीकाकरण की प्रक्रिया के लिए ऐसा निगरानी तंत्र होना हमारी तकनीकी कुशलता का प्रमाण है.'

Advertisement

भारत में 2025 तक 90 करोड़ लोग करेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल

बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक जुलाई 2015 को ‘‘डिजिटल भारत'' का शुभारंभ किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Season Finale: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह खत्म करने का मुख्य पहलू बताया