प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार को यहां यूपीआई रुपे कार्ड सेवा शुरू की. राष्ट्रपति नाहयान ने अबू धाबी में सेवा की शुरुआत करते हुए अपने नाम से उभरा हुआ एक कार्ड ‘स्वाइप' किया.
मोदी ने राष्ट्रपति नाहयान से कहा, ''हम मेरे यूपीआई रुपे कार्ड और आपके जयवान कार्ड की पेशकश के साथ एक नए फिनटेक युग की शुरुआत कर रहे हैं.'' उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस मौके पर दोनों नेता कई द्विपक्षीय समझौतों के गवाह भी बने.
इसमें तत्काल भुगतान मंचों - यूपीआई (भारत) और एएनआई (यूएई) को जोड़ने पर एक समझौता शामिल है. इससे दोनों देशों के लोगों को बिना बाधा सीमा पार लेनदेन की सुविधा मिलेगी. घरेलू डेबिट/क्रेडिट कार्डों को आपस में जोड़ने वाले एक और समझौते पर रुपे (भारत) के साथ जयवान (यूएई) के बीच हस्ताक्षर हुए. इससे यूएई में रुपे की स्वीकृति बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें:-
PM मोदी का UAE दौरा : राष्ट्रपति नाहयान के साथ व्यापक चर्चा; भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित