पीएम मोदी ने ओडिशा में पद्मश्री सम्मानितों से की मुलाकात, कहा - ''इन्होंने देश के लिए दिया है समृद्ध योगदान''

अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, ''मुझे हलधर नाग से मिलकर बेहद खुशी हुई. उन्हें 2016 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. संबलपुरी और ओडिया साहित्य को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए उनकी अटूट दृढ़ता और गहन समर्पण बहुत प्रेरणादायक है''.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पीएम मोदी शनिवार को ओडिशा दौरे पर गए थे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ओडिशा दौरे के दौरान वहां के पद्म पुरस्कार विजेताओं से मुताकात की. पीएम मोदी ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ''बीते दिन ओड़िशा के अपने दौरे के दौरान मुझे पद्म पुरस्कार विजेताओं से मिलने का मौका मिला, जिन्होंने जमीनी स्तर पर हमारे देश के लिए समृद्ध योगदान दिया है''. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हलधर नाग से मिलकर खुशी हुई, जिन्हें 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, ''मुझे हलधर नाग से मिलकर बेहद खुशी हुई. उन्हें 2016 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. संबलपुरी और ओडिया साहित्य को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए उनकी अटूट दृढ़ता और गहन समर्पण बहुत प्रेरणादायक है. साहित्य के प्रति उनका जुनून हमारी भाषाई परंपराओं के लिए गर्व की भावना को प्रज्वलित करता है''.

हलधर नाग के अलावा पीएम मोदी जितेंद्र हरीपाल से भी मिले, जिन्हें 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''जीतेन्द्र हरिपाल को संगीत में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. रंगबती के उनके गायन की व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है. ओडिशा में उनसे मिलकर खुशी हुई.''

Advertisement

पीएम मोदी ने बिनोद कुमार पसायत से भी मुलाकात की, जिन्हें इस साल पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. अपनी पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, ''संबलपुर के बिनोद कुमार पसायत जी एक प्रतिष्ठित गीतकार, नाटककार और कवि हैं. संबलपुरी भाषा में उनका योगदान अमूल्य है. वह सात दशकों से लिखते हुए, ओडिशा के एक प्रतिष्ठित साहित्यकार के रूप में खड़े हैं. उन्हें इस साल पद्मश्री से सम्मानित किया गया है''.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि पांच दशकों में सबदा नृत्य को संरक्षित करने और लोकप्रिय बनाने के लिए भागवत प्रधान का समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''ओडिशा में भागवत प्रधान जी से मिलकर खुशी हुई. पांच दशकों में सबदा नृत्य को संरक्षित करने और लोकप्रिय बनाने के लिए उनका समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है. उनके जैसे लोगों ने हमें सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया है और यह भी सुनिश्चित किया है कि युवा अपनी जड़ों से जुड़े रहें. मैं इस वर्ष पद्मश्री से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई देता हूं.''

Advertisement

पीएम मोदी ने प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. कृष्णा पटेल से भी मुलाकात की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, संबलपुरी की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. कृष्णा पटेल जी से मिलने का सौभाग्य मिला, जिनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज चार दशकों से अधिक समय से गूंज रही है. हमारी सांस्कृतिक विरासत में उनका योगदान बहुत बड़ा है. भारत सरकार ने उन्हें 2023 में पद्मश्री से सम्मानित किया था.

Advertisement

साथ ही पीएम मोदी ने मित्रभानु गौंटिया से भी मुलाकात की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ''मित्रभानु गौंटिया जी से मिलना एक समृद्ध अनुभव था. एक नाटककार, कवि, गीतकार और उपन्यासकार के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने एक अमिट छाप छोड़ी है, जिससे हमारी सांस्कृतिक विरासत समृद्ध हुई है. उन्हें 2020 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.''

पीएम मोदी ने शनिवार को अपने ओडिशा दौरे के दौरान यहां 68,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी अनावरण किया, जिसका उद्देश्य ओडिशा में सड़क, रेलवे और उच्च शिक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के अलावा प्राकृतिक गैस, कोयला और बिजली उत्पादन से जुड़े ऊर्जा क्षेत्र को भी बढ़ावा देना है. उन्होंने इस अवसर पर प्रदर्शित आईआईएम संबलपुर मॉडल और एक फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.
 

Featured Video Of The Day
Manoj Jha on Waqf Amendment Bill: 'इस देश के हिंदुओं को मुसलमानों की आदत है' राज्यसभा में मनोज झा
Topics mentioned in this article