PM मोदी सितंबर में कर सकते हैं अमेरिका का दौरा, UN महासभा के वक्ताओं की लिस्ट में नाम- रिपोर्ट

PM Modi US Visit: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र की उच्च स्तरीय बहस के लिए वक्ताओं की अनंतिम सूची के अनुसार, भारत के "शासन प्रमुख (यानी पीएम मोदी)" 26 सितंबर की सुबह सत्र को संबोधित करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बांग्लादेश के लीडर मुहम्मद यूनुस और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • PM मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करने अमेरिका का दौरा कर सकते हैं.
  • मोदी के अमेरिका दौरे का मुख्य उद्देश्य ट्रंप से व्यापार मुद्दों पर चर्चा करना और टैरिफ समझौता करना हो सकता है.
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र नौ सितंबर से शुरू होकर 23 से 29 सितंबर तक चलेगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं और वो यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के वार्षिक उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की एक अनंतिम सूची (प्रोविजनल लिस्ट) के हवाले से यह रिपोर्ट छापी है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का 80वां सत्र 9 सितंबर को शुरू होगा. उच्च स्तरीय सामान्य बहस 23-29 सितंबर तक चलेगी, जिसमें ब्राजील सत्र का पारंपरिक पहला वक्ता होगा, उसके बाद अमेरिका होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को प्रतिष्ठित UNGA मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे, यह व्हाइट हाउस में उनके दूसरे कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र सत्र में उनका पहला संबोधन होगा.

महासभा के 80वें सत्र की उच्च स्तरीय बहस के लिए वक्ताओं की अनंतिम सूची के अनुसार, भारत के "शासन प्रमुख (यानी पीएम मोदी)" 26 सितंबर की सुबह सत्र को संबोधित करेंगे. 

इजरायल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के हेड (पीएम और राष्ट्रपति) का भी उसी दिन यूएनजीए की आम बहस को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

फरवरी में अमेरिका गए थे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस साल फरवरी में व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अमेरिका की यात्रा की थी. अपनी बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में, पीएम मोदी और ट्रंप ने 2025 के अंत तक पारस्परिक रूप से दोनों के लिए फायदेमंद, बहु-क्षेत्र द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की पहली किश्त पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की थी.

लेकिन व्यापार वार्ता के बीच ही ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया, जिसमें नई दिल्ली की रूसी तेल की खरीद के लिए 25 प्रतिशत भी शामिल था, जो 27 अगस्त से लागू होगा. टैरिफ पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि देश को निशाना बनाना अनुचित है.

Advertisement

इसमें कहा गया है, "किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तरह, भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा."

पिछले सप्ताह ट्रंप के कार्यकारी आदेश में 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका और भारत के प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए छठे दौर की वार्ता के लिए अमेरिका की एक टीम 25 अगस्त से भारत का दौरा करने वाली है. दोनों देश इस साल अक्टूबर-नवंबर तक समझौते के पहले चरण को समाप्त करने का लक्ष्य बना रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप-पुतिन बातचीत में यूक्रेन की ‘नो एंट्री', समझिए रूस को और जमीन देने से जेलेंस्की क्यों कर रहे इनकार

Featured Video Of The Day
Ujjain SBI Bank Theft: SBI बैंक में करोड़ों की चोरी का 12 घंटे में पर्दाफाश | Madhya Pradesh