PM मोदी के नेतृत्व में 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य तक पहुंचेंगे : प्रह्नलाद जोशी

प्रह्नाद जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार अक्षय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में सभी राज्यों के साथ सहयोग करना चाहती है, लेकिन उन्हें आवश्यक अनुपालन करने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य पर ऊर्जा मंत्री प्रह्नाद जोशी
नई दिल्ली:

केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्नाद जोशी ने बुधवार को देश में 100 गीगावाट सौर ऊर्जा सहित 222 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन का उल्लेख करते हुए विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को जरूर प्राप्त किया जाएगा.

अक्षय ऊर्जा पर क्या बोले प्रह्नाद जोशी?

प्रह्नाद जोशी ने लोकसभा में प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों के समय सौर ऊर्जा उत्पादन केवल दो गीगावाट के आसपास था और आज मोदी सरकार में यह 100 गीगावाट के स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि आज देश में सौर ऊर्जा समेत अक्षय ऊर्जा या गैर-जीवाश्म ऊर्जा उत्पादन का स्तर 222 गीगावाट है.

180 गीगावाट उत्पादन पर हो रहा काम

जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार अक्षय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में सभी राज्यों के साथ सहयोग करना चाहती है, लेकिन उन्हें आवश्यक अनुपालन करने होंगे. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त देश में 180 गीगावाट उत्पादन पर काम हो रहा है और 79.9 गीगावाट उत्पादन के लिए निविदा निकाली जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इस तरह कुला मिलाकर अक्षय ऊर्जा उत्पादन 480 गीगावाट हो जाएगा.

जोशी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का है। केंद्र सरकार हर साल 50 गीगावाट उत्पादन के लिए निविदा निकालती है, सभी मुख्यमंत्रियों से बात करती है. इस क्षेत्र में कई विदेशी निवेशक आ रहे हैं.
हमें उम्मीद है कि हम 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जरूर प्राप्त कर लेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst Update: बादल फटा, बहन खो गई...अब फोन भी बंद है | Jammu Kashmir