PM मोदी लोकतांत्रिक पसंद के नेता, राहुल गांधी वंशवाद के नेता : पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया कि 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' बनाने के लिए भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और जातिवाद को खत्म करने के प्रधानमंत्री के प्रयासों और उनके 'गतिशील नेतृत्व' में भारत का वैश्विक कद काफी बढ़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नकवी ने कहा कि गरिमा के साथ विकास, बिना भेदभाव के सशक्तीकरण मोदी सरकार का मंत्र है. (फाइल)
वायनाड (केरल) :

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए नेता हैं, जबकि राहुल गांधी कांग्रेस में वंशवाद के जरिये नेता हैं. नकवी ने राहुल गांधी के पूर्व संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि "पसंद से बने नेता" (लीडर बाई च्वॉयस) और "संयोग से बने नेता" (लीडर बाई चांस) के बीच बहुत अंतर है. उन्होंने कहा, "मोदी जी 'लोकतांत्रिक पसंद के नेता' हैं, वहीं राहुल गांधी 'वंशवाद के नेता' हैं." 

उन्होंने दावा किया कि 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' बनाने के लिए भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और जातिवाद को खत्म करने के प्रधानमंत्री के प्रयासों और उनके 'गतिशील नेतृत्व' में भारत का वैश्विक कद काफी बढ़ गया है.

तीन-दिवसीय दौरे पर केरल आए नकवी ने कहा कि केंद्र द्वारा शुरू की गई हर कल्याणकारी योजना जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है, क्योंकि मोदी एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और आम आदमी का दर्द समझते हैं. 

उन्होंने कहा, "गरिमा के साथ विकास, बिना भेदभाव के सशक्तीकरण मोदी सरकार का मंत्र हैं."

उन्होंने कहा कि एक नेता सत्ता में आने से नहीं, बल्कि राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता, साहस और दृढ़ विश्वास से महान बनता है और मोदी के नेतृत्व में लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत अभियान जैसी विभिन्न योजनाओं से बहुत लाभ हुआ है. 

ये भी पढ़ें :

* चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' ने बदला रास्ता, गुजरात पर बढ़ा खतरा, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक -10 बड़ी बातें
* "मनमोहन सरकार में नहीं था साहस ...": आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर अमित शाह ने किया कांग्रेस पर हमला
* यौन उत्‍पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह का दिखा शायराना अंदाज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी ज़मीन से बिछड़े लाखों गिरमिटिया मज़दूरों का दर्द गीतों में ढल गया
Topics mentioned in this article