पीएम मोदी कुशल प्रशासक और आध्यात्मिक व्यक्ति : स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती

स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती ने कहा, "हमारी मुलाकात कुछ देर तक चली. प्रधानमंत्री का आकर्षण और दृढ़ संकल्प अद्भुत है. यही उनके लगातार काम करने की वजह है. वह एक बेहतरीन प्रशासक होने के साथ-साथ आध्यात्मिक व्यक्ति भी हैं."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोतिहारी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी जिले के अपने दौरे के दौरान स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती उर्फ चंचल बाबा से मुलाकात की थी. पीएम से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए चंचल बाबा ने कहा है कि वह एक कुशल प्रशासक के साथ ही आध्यात्मिक व्यक्ति हैं. स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती ने कहा, "हमारी मुलाकात कुछ देर तक चली. प्रधानमंत्री का आकर्षण और दृढ़ संकल्प अद्भुत है. यही उनके लगातार काम करने की वजह है. वह एक बेहतरीन प्रशासक होने के साथ-साथ आध्यात्मिक व्यक्ति भी हैं."

उन्होंने कहा कि पीएम से मुलाकात के दौरान मोतिहारी के उद्योग धंधों को लेकर भी चर्चा हुई. मुलाकात के दौरान चंचल बाबा ने पीएम से कहा था कि लोग दुनिया जीतने के लिए युद्ध करते हैं. लेकिन, आपने बिना किसी युद्ध के दुनिया जीत ली. भगवान राम के रास्ते पर चलते हुए आपने इस देश के लिए जो किया है, वो कोई नहीं कर सका.

पीएम मोदी को शॉल और एक किताब भी भेंट की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने भी चंचल बाबा से हुई मुलाकात का जिक्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया था. पीएम ने लिखा, "आज मुझे मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनका व्यक्तित्व ओज और वाणी आध्यात्मिकता से ओतप्रोत है. महाराज की आत्मीयता, स्नेह और मार्गदर्शन से मैं अभिभूत हूं."

Advertisement

पीएम मोदी ने मोतिहारी में रोड शो किया था और 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. भविष्य के लिए तैयार रेलवे नेटवर्क के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच भागलपुर के रास्ते चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में खौफनाक हत्याकांड! पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति को मारा | News Headquarter
Topics mentioned in this article