क्रिसमस समारोह में खलल डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दें मोदी : चिदंबरम

पी. चिदंबरम ने कहा,“उपदेश देने के बजाय, प्रधानमंत्री को हरियाणा और असम की भाजपा सरकारों को उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें कानून के कटघरे में लाने का निर्देश देना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने की कार्रवाई की मांग
नयी दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने हरियाणा और असम में क्रिसमस के कार्यक्रमों में उपद्रवियों द्वारा बाधा डालने को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को उपदेश देने के बजाए भाजप सरकारों को इन घटनाओं में शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें कानून के कटघरे में लाने का निर्देश देना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री ने लोगों से ईसा मसीह की शिक्षाओं को याद करने का आह्वान किया, उस दिन उपद्रवियों ने हरियाणा के एक निजी स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम को बाधित किया.

चिदंबरम ने कहा, “कौन हैं ये उपद्रवी? रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. अगले दिन, असम में एक चर्च में प्रार्थना बाधित की गई.”

उन्होंने कहा, “उपदेश देने के बजाय, प्रधानमंत्री को हरियाणा और असम की भाजपा सरकारों को उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें कानून के कटघरे में लाने का निर्देश देना चाहिए. चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को हिंदुत्व ब्रिगेड को ईसा मसीह की शिक्षाओं को पढ़ने का उपदेश देना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Kejriwal Ramayan Row: केजरीवाल की रावण वाली गलती से चुनाव पलट गया!
Topics mentioned in this article