तमिलनाडु की अभूतपूर्व तरक्की विकसित भारत की प्रेरक शक्ति... 4,900 करोड़ की सौगात देकर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु अभूतपूर्व विकास के रास्ते पर है. यह तरक्की राज्य को विकसित भारत की प्रेरक शक्ति बनाने के लिए केंद्र सरकार के संकल्प को दर्शाती है. हम यहां विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में करीब 4800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का उद्घाटन-शिलान्यास किया.
  • उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की अभूतपूर्व तरक्की इसे विकसित भारत की प्रेरक शक्ति बनाने का संकल्प दर्शाती है.
  • पीएम ने कहा कि नए रेल प्रोजेक्टों से दक्षिणी तमिलनाडु में वंदे भारत जैसी ट्रेन चलने का रास्ता साफ होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पूरी करने के बाद शनिवार शाम को तमिलनाडु पहुंचे. तूतीकोरिन में 4,900 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन योजनाओं में नया टर्मिनल भवन, हाईवे प्रोजेक्ट, बंदरगाह, रेलवे और पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट आदि शामिल हैं. पीएम मोदी ने इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु अभूतपूर्व विकास के रास्ते पर है. यह तरक्की राज्य को विकसित भारत की प्रेरक शक्ति बनाने के लिए केंद्र सरकार के संकल्प को दर्शाती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए चोल सम्राट राजेंद्र प्रथम के इतिहास में योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि चोल राजा ने गुलामी के दौर में समुद्र के जरिए व्यापार की ताकत को समझा. उन्होंने समंदर में स्वदेशी जहाज चलाकर विदेशियों को चुनौती दी. बता दें कि पीएम रविवार को राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती और उनकी दक्षिण-पूर्व एशिया की ऐतिहासिक समुद्री विजय यात्रा की 1000वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे तिरुवथिरई महोत्सव में हिस्सा लेंगे. 

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि इसी भूमि पर वीरों ने स्वतंत्र और समर्थ भारत का सपना बुना था. सुब्रमण्यम भारती जैसे राष्ट्रकवि का जन्म भी यहीं पास में हुआ था. भारती का जितना मजबूत रिश्ता थुट्टूकुटी से था, उतना ही रिश्ता वाराणसी से है. हम दोनों के जरिए आपसी रिश्ते को मजबूत कर रहे हैं. 

दो दिवसीय यात्रा पर तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि विदेश यात्रा पूरी करने के बाद सीधे यहां आकर धन्य हो गया. भारत और ब्रिटेन ने ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह एफटीए भारत पर विश्व के भरोसे और देश के आत्मविश्वास को दर्शाता है. इस आत्मविश्वास से विकसित भारत और विकसित तमिलनाडु के विजन को गति मिलेगी. 

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु अभूतपूर्व विकास के रास्ते पर है. हम यहां अपने प्रयासों से विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं. ब्रिटेन-भारत के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता भी इसी विजन को बढ़ावा देता है. आज भारत की ग्रोथ में दुनिया अपनी ग्रोथ देख रही है. ये एफटीए भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज तमिलनाडु में रेल प्रोजेक्टों की शुरुआत की है, उससे दक्षिण तमिलनाडु को काफी फायदा होगा. यहां वंदे भारत जैसी ट्रेनों के चलने का रास्ता साफ हो गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का सबसे लंबे सी-ब्रिज अटल सेतु, सोनमर्ग टनल जैसे कई प्रोजेक्टों का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने इन परियोजनाओं को पूरा करके हजारों की संख्या में रोजगार पैदा किए हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि जिन एनर्जी प्रोजेक्टों की बिजली उत्पादन बढ़ाने में अहम योगदान देंगे. इससे तमिलनाडु के उद्योगों और लोगों को बहुत लाभ होगा. मुझे खुशी है कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना भी तेज गति से चल रही है. अब तक सरकार को एक लाख आवेदन मिल चुकी है. 40 हजार रूफटॉप प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं. ये हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा और ऊर्जा किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ होते हैं. पिछले 11 वर्षों में इन पर हमारा ध्यान तमिलनाडु के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने में ‘मेक इन इंडिया' हथियारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इन हथियारों से दुश्मनों की नींद उड़ गई.

Advertisement

पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट से नए एयरपोर्ट का गौरव बढ़ाइए. इसके बाद लोगों ने अपने मोबाइल फोन निकाले और फ्लैश लाइट चमकाते हुए हाथ हिलाए. 

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: 170 लोगों को किया गया Rescue, 200 लोग अब भी लापता | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article