'विपक्ष उड़ाता रहा मजाक, लेकिन दुनिया ने कोरोना से जंग में भारत को सराहा', मैथिलीशरण की पंक्तियों से PM मोदी का तंज

पीएम मोदी ने कहा, "पूरा विश्व कठिन चुनौतियों से जूझ रहा है, शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मानवजात को ऐसे कठिन दौर से गुजरना होगा. ऐसी कठिन चुनौती के बीच इस दशक के प्रारंभ में आदरणीय राष्ट्रपति जी का उद्बोधन अपने आप में नई आशा, उमंग और आत्मविश्वास पैदा करने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
पीएम मोदी ने कहा, "पूरा विश्व कठिन चुनौतियों से जूझ रहा है, शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मानवजात को ऐसे कठिन दौर से गुजरना होगा.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए आज राज्यसभा में कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने का यश किसी सरकार को नहीं जाता है, ना ही किसी व्यक्ति को जाता है बल्कि हिंदुस्तान को तो जाता है. इस पर गर्व करने में क्या जाता है? उन्होंने कोरोना के संकट काल में आत्मनिर्भर भारत की भी सराहना की और मैथिलीशरण गुप्त की पंक्तियों के सहारे विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम ने मैथिली शरण की पंक्तियों को दोहराते हुए कहा-
अरे भारत! उठ, आँखें खोल,
उड़कर यंत्रों से, खगोल में घूम रहा भूगोल!
अवसर तेरे लिए खड़ा है,
फिर भी तू चुपचाप पड़ा है।
तेरा कर्मक्षेत्र बड़ा है,
पल पल है अनमोल।
अरे भारत! उठ, आँखें खोल॥

उन्होंने कहा कि अगर आज मैथिलीशरण गुप्त होते तो 21वीं सदी के मौजूदा दौर में क्या लिखते? उन्होंने गुप्त की पंक्तियों की तर्ज पर कविता भी पढ़ी-  

अवसर तेरे लिए खड़ा है
तू, आत्मविश्वास से भरा पड़ा है
हर बाधा, हर बंदिश को तोड़
अरे भारत, आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड़

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट आया, तो भारत के लिए दुनिया चिंतित थी. अगर भारत खुद को नहीं संभाल पाया तो दुनिया के लिए संकट होगा लेकिन भारत ने अपने देश के नागरिकों की रक्षा करने के लिए एक अज्ञात दुश्मन से जंग लड़ी. आज दुनिया इस बात पर गर्व कर रही है कि भारत ने ये लड़ाई जीती है. ये लड़ाई किसी सरकार या व्यक्ति ने नहीं जीती, लेकिन हिंदुस्तान को तो इसका क्रेडिट जाता ही है. पीएम ने कहा कि कोरोना संकट में एक बूढ़ी महिला ने झोपड़ी के बाहर दीया जलाया, लेकिन उसका भी मजाक उड़ाया गया. पीएम ने विपक्ष से कहा कि वह ऐसी बातों में ना उलझे, जिनसे देश के मनोबल को चोट पहुंचता हो.

Advertisement

पीएम ने कहा कि हमें दुनिया से लोकतंत्र सीखने की जरूरत नहीं है, भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' है. जब देश में आपातकाल लगा, तो न्यायपालिका और देश की क्या हालत थी सभी को पता है लेकिन देश का लोकतंत्र इतना ताकतवर है कि आपातकाल को हमने पार कर दिया. 

Advertisement

पीएम ने कहा, "आलोचना ठीक है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जिससे देश का आत्मविश्वास प्रभावित होता हो, कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाना चाहिए." उन्होंने कहा, "कोरोना महामारी के दौरान भारत दुनिया की फार्मेसी के रूप में उभर कर सामने आया, देश ने 150 देशों को दवाइयां दी."

Advertisement

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार पहले दिन से गरीबों के लिए काम कर रही है. अगर गरीबों को आत्मविश्वास मिला तो वो खुद मेहनत कर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि आज देश में 10 करोड़ शौचालय बने, 41 करोड़ से अधिक बैंक खाते खुले, 2 करोड़ घर बने, 8 करोड़ से अधिक मुफ्त सिलेंडर दिए गए.

कृषि कानूनों और किसान आंदोलन पर भी पीएम मोदी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि हम समस्या का हिस्सा बनेंगे या समाधान का जरिया बनेंगे. राजनीति और राष्ट्रनीति में हमें किसी एक को ही चुनना होगा. उन्होंने कहा कि सदन में किसान आंदोलन की भरपूर चर्चा हुई, जो भी बताया गया वो आंदोलन को लेकर बताया गया लेकिन मूल बात पर चर्चा किसी ने नहीं की.

इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व पीएम देवेगौड़ा की सराहना की कि उन्होंने सरकार को सुझाव दिए हैं. पीएम ने भूतपूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के कथन को भी सदन में पढ़ा, "किसानों का सेंसेस लिया गया, तो 33 फीसदी किसान ऐसे हैं जिनके पास जमीन 2 बीघे से कम है, 18 फीसदी जो किसान कहलाते हैं उनके पास 2-4 बीघे जमीन है. ये कितनी भी मेहनत कर ले, अपनी जमीन पर इनकी गुजर नहीं हो सकती है."

प्रधानमंत्री ने कहा कि शरद पवार समेत कई कांग्रेस के नेताओं ने भी कृषि सुधारों की बात की है. शरद पवार ने अभी भी सुधारों का विरोध नहीं किया, हमें जो अच्छा लगा वो किया आगे भी सुधार करते रहेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर यू-टर्न लेने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि राजनीति हावी है. उन्होंने सदन में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का कथन भी पढ़ा, ‘हमारी सोच है कि बड़ी मार्केट को लाने में जो अड़चने हैं, हमारी कोशिश है कि किसान को उपज बेचने की इजाजत हो'. पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा कि जो मनमोहन सिंह ने कहा वो मोदी को करना पड़ रहा है, इस पर आपलोग गर्व कीजिए.

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, "पूरा विश्व कठिन चुनौतियों से जूझ रहा है, शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मानवजात को ऐसे कठिन दौर से गुजरना होगा. ऐसी कठिन चुनौती के बीच इस दशक के प्रारंभ में आदरणीय राष्ट्रपति जी का उद्बोधन अपने आप में नई आशा, उमंग और आत्मविश्वास पैदा करने वाला है. अच्छा होता कि राष्ट्रपति जी का भाषण सुनने के लिए सभी सदस्य होते, तो लोकतंत्र की गरिमा और बढ़ जाती. किसी को ये गिला-शिकवा न होता कि हमने राष्ट्रपति जी का भाषण नहीं सुना."

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?